जीजा के साथ बाइक पर रही थी मह‍िला, बंधक बनाकर पूरी रात बदमाशों ने क‍िया गैंगरेप

बदमाशों ने महिला के बहनोई के साथ मारपीट की, और जान से मारने की धमकी देकर उसे वहां से भगा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

बांसवाड़ा के आंबापुरा थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यह वारदात 22 दिसंबर की रात की बताई जा रही है, जो 3 दिन बाद सामने आई. मामले में पुलिस ने 5 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 32 वर्षीय महिला पिछले 3 सालो से अपने पीहर में रह रही थी. घटना की रात वह अपने बहनोई के साथ बाइक पर नोतरे में गई थी. बहनोई मध्य प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है. अबापुरा थाना क्षेत्र के महेशपुरा पंचायत के नजदीक पहुंचे, तभी 2-3 बाइकों पर सवार 5-7 बदमाशों ने रास्ता रोक लिया.

पूरी रात बंधक बनाए रखा 

बहनोई से मारपीट की, इसके बाद महिला को पास ही एक सुनसान स्थान पर ले जाकर पूरी रात बंधक बनाए रखा. बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के अनुसार, सुबह आरोपियों ने उसे उसकी बुआ के घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद पीड़िता अपनी बुआ के साथ थाने पहुंची, और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

2 नामजद सहित अन्य पर मामला दर्ज 

मामले को लेकर एएसपी नरपत सिंह ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर 2 नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल 5 संदिग्ध हिरासत में हैं, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है. पीड़िता के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं. घटना को लेकर राजनीतिक स्तर पर भी हलचल देखी गई. पूर्व मंत्री धनसिंह रावत ने मंगलवार को पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से मुलाकात कर आंबापुरा थाना क्षेत्र की इस घटना को लेकर चर्चा की और सख्त कार्रवाई की मांग की.

पीड़िता का कराया मेडिकल 

सामूहिक दुष्कर्म के मामले को देखते हुए पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया. डॉक्टरों की टीम ने बताया कि गिरने से महिला से घुटनों पर चोट आई है. हालांकि, एफएसएल रिपोर्ट आने तक मेडिकल बोर्ड ने अपनी जांच रिपोर्ट रिजर्व रखी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बीजेपी MLA की बेटी फर्जी द‍िव्‍यांग प्रमाण पत्र बनवाकर बनी नायब तहसीलदार, CM से श‍िकायत हुई तो गिरी गाज