Rajasthan: अब बारां के कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, मिनी सचिवालय को कराया खाली

राजस्थान में पिछले कुछ समय से लगातार सरकारी दफ्तरों, अस्पतालों, हाई कोर्ट, स्कूलों, कोटा कोचिंग, अजमेर दरगाह आदि को बम से उड़ाने की धमकी दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बारां जिला कलेक्ट्रेट को इस साल मई में भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी
NDTV

राजस्थान में आज बारां के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी बारां के जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के आधिकारिक ईमेल पर आई. बताया गया है कि सुबह लगभग साढ़े दस बजे इस ईमेल को देखा गया. इसका पता चलते ही हड़कंप मच गया और मिनी सचिवालय परिसर को तत्काल खाली कराया गया. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस अधिकारी तथा सुरक्षाकर्मी और दमकल कलेक्ट्रेट पर पहुंच गए. इसके बाद एहतियातन परिसर को बंद कर दिया गया तथा बैरिकेड लगा दिए गए. सभी अधिकारी और कर्मचारी मिनी सचिवालय परिसर के बाहर खड़े हैं. पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी फिलहास इस मेल की जांच में जुट गए हैं.

बारां कलेक्ट्रेट को इससे पहले भी ऐसे धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं. इसी साल 14 मई को ऐसी धमकी मिली थी. तब भी जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के आधिकारिक ईमेल पर सुबह 6 बजे मेल भेजा गया था. मेल देखने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मिनी सचिवालय को खाली करा लिया गया था.

इस साल 60 से ज़्यादा धमकियां

राजस्थान में पिछले कुछ समय से लगातार सरकारी दफ्तरों, अस्पतालों, हाई कोर्ट, स्कूलों, कोटा कोचिंग, अजमेर दरगाह आदि को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. हालांकि ये सारी धमकियां फर्जी पाई गईं. राजस्थान में इस साल 2025 में बम धमाकों की 60 से ज्यादा धमकियां मिल चुकी हैं. 

इस सप्ताह दो और कलेक्ट्रेट को धमकी

इस सप्ताह दो जिलों, चित्तौड़गढ़ और हनुमानगढ़ के  जिला कलेक्ट्रेट को भी धमकी भरा ईमेल आया था. ये दोनों ही ईमेल रात करीब 12:46 बजे आए थे जिनमें जिसमें कलेक्ट्रेट परिसर में बम होने की बात कही गई थी. धमकियां जिला कलक्टर के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर आई थीं.

Advertisement

इस सप्ताह नीमकाथाना स्टेशन को भी धमकी

सोमवार देर रात सीकर जिले के नीमकाथाना रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली. एक अनजान फोन और मैसेज से आई इस सूचना ने प्रशासन को हाई अलर्ट पर ला दिया. जीआरपी आरपीएफ के जवान तुरंत हरकत में आए और सख्त तलाशी शुरू की.

ये भी पढ़ें-:

चित्तौड़गढ़ में भी मिली कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, हनुमानगढ़ प्रशासन को भी भेजा गया था ऐसा ही ईमेल

Advertisement

Rajasthan: नीमकाथाना रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में हड़कंप; जीआरपी और पुलिस सतर्क

Topics mentioned in this article