Rajasthan: हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर गई कार, पिता-पुत्र ने मौके पर ही तोड़ा दम; 3 घायल

Accident on National Highway 27: पिता-पुत्र समेत 5 लोग कोटा से रवाना हुए थे. वह झांसी की तरफ जा रहे थे. जब बारां के किशनगंज में पहुंचे तो कार डिवाइडर से टकराकर पलटी खा गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Baran News: बारां में नेशनल हाईवे पर एक हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई. इस हादसे में कार में सवार 3 लोग घायल भी हुए. इनका इलाज हॉस्पिटल में जारी है. यह हादसा तब हुआ जब यह कार नेशनल हाईवे-27 से गुजर रही थी. तभी डिवाइडर पर टकराकर पलटी खा गई और दुर्घटना हो गई. हादसा इतना भीषण था कि 2 घायलों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव मोर्चरी में रखवाए हैं. 

कोटा से झांसी जा रहे थे यात्री

पिता-पुत्र समेत 5 लोग कोटा से रवाना हुए थे. वह झांसी की तरफ जा रहे थे. जब बारां के किशनगंज में पहुंचे तो कार डिवाइडर से टकराकर पलटी खा गई. यह दुर्घटना नेशनल हाईवे-27 पर किशनगंज थाना क्षेत्र के हीरापुर में हुई. मौके पर ही मौत के बाद दोनों मृतक गुलाब सिंह और लालाराम के शव को किशनगंज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

हॉस्पिटल में घायलों का इलाज जारी

हादसे में कैलाश, दुर्गेश और भगवान दास गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस से हॉस्पिटल लाया गया. उनका इलाज हॉस्पिटल में जारी है. हालांकि इस नेशनल हाइवे पर बीते कुछ दिनों से दुर्घटना के कई मामले सामने आ गए हैं. दो दिन पहले इसी नेशनल हाईवे-27 पर कार और ट्रक की भिड़त में पति-पत्नी समेत 3 की मौत और 9 घायल हो गए थे. 

पिछले महीने करीब 45 यात्रियों से भरी हुई थी बस हादसे का शिकार 

बारां जिले में तलावड़ा के पास भी पिछले महीने बस हादसे का शिकार हो गई थी. बस में करीब 45 यात्री सवार थे. शुरुआती जांच में ड्राइवर के नशे में होने की बात सामने आई थी. ड्राइवर की लापरवाही के चलते एक्सीडेंट हो गया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कोटा में देश की अनूठी टनल, ऊपर टाइगर रिजर्व में घूमेंगे वन्य जीव; 60 मीटर नीचे टनल में चलेंगी गाड़ियां

Topics mentioned in this article