भगवाधारी संत के गले में फांसी के फंदे वाली तस्वीर की शेयर, 4 महीने बाद फरार आरोपी गिरफ्तार

Baran News: 25 अगस्त 2024 को एसडीपीआई जिलाध्यक्ष अब्दुल अजीज ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया था. मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपी अब्दुल अजीज पठान

Case of inciting religious sentiments: बारां में धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में राजनीतिक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया. आरोप है कि अब्दुल अजीज पठान ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. आरोपी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) का अध्यक्ष है. पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और मोबाइल भी जब्त कर लिया. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. दरअसल, यह मामला 4 महीने पुराना है. इस केस में 5 आरोपियों को नामजद किया गया था, जिसमें 4 की गिरफ्तारी हो चुकी थी. आरोपी अब्दुल अजीज पठान काफी समय से फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. 

25 अगस्त को किया था पोस्ट

एसपी अभिषेक अंदासु ने बताया कि 25 अगस्त 2024 को एसडीपीआई जिलाध्यक्ष अब्दुल अजीज ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था. इसमें एक तस्वीर दिखाई गई, जिसमें भगवाधारी संत के गले में फांसी का फंदा था. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो यूजर्स भड़क गए. 

2 अप्रैल को 4 आरोपी हुए थे गिरफ्तार

पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने और सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का मामला दर्ज किया. साथ ही अब्दुल अजीज के खिलाफ थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज भी किया. इससे पहले 2 अप्रैल को रिसालत अली, जुनैद अंसारी, शाहरूख और रेहान अली की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके बाद से आरोपी एसडीपीआई अध्यक्ष अब्दुल अजीज फरार था. इस कार्रवाई में सीआई हीरालाल, कौशल किशोर और मुकेशचंद आदि शामिल रहे.

यह भी पढ़ेंः जैसलमेर के थानाधिकारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी, बासनपीर प्रकरण में राजस्थान हाईकोर्ट की सख्ती

Topics mentioned in this article