Rajasthan: बारां के पास NH-27 पर भीषण सड़क हादसा, 4 की दर्दनाक मौत, कार के उड़े परखच्चे

Rajasthan News: बारां शहर के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-27 (NH-27) पर गजनपुरा के पास एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद इलाके में हड़ंकप मचा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Road Accident in baran

Baran Road Accident: राजस्थान में बारां शहर के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-27 (NH-27) पर गजनपुरा के पास एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा सड़क पर मौजूद गड्ढों से बचने के प्रयास में हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पिकअप वाहन से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

हादसे में 4 की मौत

हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवती ने कोटा ले जाते समय रास्ते में अंतिम सांस ली. मृतकों में सभी उत्तर प्रदेश के लखनऊ और गोरखपुर के निवासी बताए जा रहे हैं.

Advertisement

कोटा की ओर जाते समय हुआ हादसा

डीवाईएसपी ओमेंद्र शेखावत ने बताया कि यह दुखद घटना गजनपुरा के पास कोटा की ओर जाते समय हुई. लखनऊ से आ रही कार NH-27 पर सड़क के गड्ढों से बचने की कोशिश में अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े एक पिकअप वाहन में जा घुसी.

Advertisement

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वालों में तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान गोरखपुर के निवासी अरीशका मिश्रा (24)  सुनील मिश्रा( 29 ) राहुल कुमार(24) नमन चतुर्वेदी(24)  के रूप में हुई है, जो कार चला रहा था.

Advertisement

लखनऊ की ही  जया शर्मा (24 ) गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें बारां जिला अस्पताल से कोटा रेफर किया गया था, लेकिन कोटा पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया.

शवों को अस्पताल की मॉर्चरी में है रखवाया

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत और कोतवाली थानाधिकारी योगेश चौहान तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को बारां जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जबकि जया शर्मा के शव को कोटा अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. पुलिस ने सभी मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है. बताया गया है कि आज (रविवार) परिजनों के बारां पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बांसवाड़ा में माही नदी पुल के नीचे लावारिस हालत में मिली 4 दिन की मासूम, CCTV फुटेज से होगी मां की तलाश

Topics mentioned in this article