बारां में भीषण सड़क हादसा, मजदूरों से भरी ओवरलोड मेटाडोर पलटी, 2 की मौत; 25 घायल

Rajasthan Accident News: बारां के शाहाबाद थाना क्षेत्र के राजपुर मुंडियर सड़क मार्ग पर भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बारां एक्सीडेंट

Baran Road Accident: राजस्थान के बारां जिले के शाहाबाद क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. यहां मजदूरों से भरी एक मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 2 लोगों की  मौके पर मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.घटना के बाद मौके पर एंबुलेंस को बुलाया गया और घायलों को उपचार के लिए शाहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 15 लोगों को बारां जिला अस्पताल में रेफर किया गया है, जबकि 6 लोगों का इलाज शाहबाद में और तीन मजदूरों का इलाज समरानीया अस्पताल में चल रहा है.सभी मजदूर पहाड़ी से मजदूरी करने के लिए बारां जा रहे थे.

सहायक कृषि अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया, 'मैं रास्ते से गुजर रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया. इस हादसे की सूचना शाहाबाद पुलिस थाना अधिकारी प्रेमचंद मीणा को दी.  घटना की खबर सुनते ही कस्बे सहित आसपास के गांव से लोगों की भीड़ जमा हो गई.  मृतक और घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए'. 

Advertisement

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.इधर, घटना के बाद मेटाडोर चालक मौके से फरार हो गया.

Advertisement

मौके पर मौजूद सहायक कृषि अधिकारी नीरज कुमार शर्मा ने तत्काल शाहाबाद एडीएम जब्बर सिंह, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी और थानाधिकारी को दुर्घटना की सूचना दी. वहीं लोगों की मदद से मेटाडोर के नीचे दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला गया.

Advertisement

शराब के नशे में था चालक

मेटाडोर सवार मजदूरों का कहना है कि चालक शराब के नशे में था और तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था. हमने मना किया फिर भी नहीं माना. हम लोग कार पहाड़ी से मजदूरी करने के लिए बारां जा रहे थे.  

शाहबाद पुलिस थाना अधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने बताया कि इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं, जिनका समरानिया केलवाड़ा और बारां जिला अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- पुलिस की गाड़ी और ट्रोले में आमने-सामने की टक्कर, 6 पुलिसकर्मी घायल, राज्यपाल के कार्यक्रम में लगी थी ड्यूटी

Topics mentioned in this article