बरकतुल्लाह स्टेडियम में महिला सिपाही से छेड़छाड़, आरोपियों की कॉलर पकड़कर स्टेडियम से बाहर ले गई पुलिस

Legends League Cricket 2024: महिला कॉन्स्टेबल ने आरोपी युवकों को पहले समझाया. जब आरोपी नहीं माने तो अपने अन्य साथी महिला अपने साथी पुलिसकर्मियों को बुला ली. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिला कॉन्स्टेबल से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को पकड़कर ले जाती पुलिस.

Legends League Cricket 2024: जोधपुर के बरकतुल्लाह स्टेडियम में शनिवार (21 सितंबर) को लीजेंड्स लीग का दूसरा मैच दोपहर तीन बजे खेला गया. इंडियन कैपिटल्स और अर्बन हैदराबाद के बीच मैच हुआ. इस दौरान स्टेडियम के दर्शक दीर्घा में खड़ी महिला कॉन्स्टेबल से युवक ने छेड़छाड़ की. पुलिसकर्मियों ने आरोपियों की कॉलर पकड़कर पीटते हुए स्टेडियम से बाहर ले गए.

आरोपी गिड़गिड़ाकर माफी मांग रहा था 

इस दौरान एक आरोपी पुलिसकर्मियों से माफी मांग रहा था. दूसरा गिड़गिड़ाकर माफी मांग रहा था. अपने आप को बेगुनाह बताता रहा. स्टेडियम के बाहर पहुंचने पर पुलिसकर्मियों से अभद्रता की. शास्त्री नगर थाने के एएसआई नवीन सागर ने दोनों आरोपियों की पिटाई करते हुए थाने ले गए. 

इंडियन कैपिटल्स ने हैदराबार को एक रन से हराया 

इंडियन कैपिटल्स की टीम ने अर्बन हैदराबाद को 1 रन से हरा दिया. अर्बन हैदराबाद के कप्तान सुरेश रैना और इंडियन कैपिटल्स के कप्तान इयान बेल हैं. इंडियन कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. हैदराबाद को 186 रनों का टारगेट दिया. हैदराबाद की टीम 184 रन ही बना पाई. 

हैदराबाद को अतिम ओवर में 18 रनों की जरूरत थी 

हैदराबाद को अंतिम ओवर में जीत के लिए 18 रनों की जरूरत थी. लेकिन, टीम इसके जवाब में सिर्फ 16 रन ही बना पाई. हैदराबाद के लिए जॉर्ज वर्कर ने 52 रन और पीटर ट्रेगो ने 38 रन बनाए. लेकिन, प्लेयर्स को जीत नहीं दिला पाए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जयपुर में भेड़ की खोज के लिए SIT गठित, SP ने 8 सदस्यीय टीम को सौंपी जिम्मेदारी