Rajasthan: चाचा ने एंबुलेस का रोका रास्‍ता, मां-बाप की गोद में 9 साल के मासूम ने तोड़ा दम

बाड़मेर में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यह घटना जिले के गरल गांव में हुई. जहां चाचओं के जरिए रास्ता बंद किए जाने के कारण समय पर इलाज न मिलने से 9 साल के मासूम  की तड़पकर मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Barmer News
NDTV

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यह घटना जिले के गरल गांव में हुई. जहां चाचओं के जरिए रास्ता बंद किए जाने के कारण समय पर इलाज न मिलने से 9 साल के मासूम  की तड़पकर मौत हो गई. जिसके बाद मां - बाप का अस्पताल के बाहर गुस्सा फूट पड़ा है. 

 रात भर तड़पता रहा मासूम, सुबह हुई मौत

जानकारी के अनुसार, कमलेश को बुखार आ रहा था और कल शाम अचानक उसकी तबियत ज्यदा बिगड़ गई. जिसके चलते मां- बाप ने उसे इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी बुलाई, लेकिन चाचाओं ने लोहे की जाली लगाकर रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया. जिसके कारण दरवाजे पर आई एंबुलेस वापस लौट गई और मासूम कमलेश रात भर मां-बाप के सामने तड़पता रहा. जिसके बाद सुबह किसी तरह परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, डॉक्टरों ने बच्चे को देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मां बाप का कलेजा फट पड़ा. 

शव रखकर कलेक्ट्रेट पर परिजनों ने किया प्रदर्शन

मासूम की मौत के बाद आक्रोशित परिजन शव को लेकर अस्पताल से सीधे कलेक्ट्रेट लेकर पहुंचे. जहां  शव रखकर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की. वही विरोध से पुलिस और जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में डीएसपी और तहसीलदार हुक्मीचंद सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत शुरू की.

 प्रशासनिक आश्वासन पर शव मोर्चरी में रखवाया

परिजनों की मांग है कि जिस रास्ते को लेकर उनके बेटे की जान गई है  जब तक उसे हमेशा के लिए नहीं खोल दिया जाता, वे शव नहीं उठाएंगे. तहसीलदार हुक्मीचंद ने स्वीकार किया कि राजस्व विभाग ने पहले भी शिकायत के बाद रास्ता खुलवाया था, लेकिन टीम के जाते ही उसे फिर से बंद कर दिया गया था. प्रशासन ने परिजनों को यह आश्वासन दिया कि आज ही पुलिस जाब्ते के साथ टीम को मौके पर भेजा जा रहा है और रास्ते को स्थायी रूप से खुलवाया जाएगा. इस आश्वासन के बाद बच्चे के शव को मोर्चरी में रखवाया जा सका.

Advertisement

यह भी पढ़ें; Rajasthan: सादुलपुर के पास भयानक सड़क हादसा, कार पलटी; तेज रफ्तार के कहर ने छीन ली दो जिंदगियां

Topics mentioned in this article