राजस्थान के बाड़मेर में हेड कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस हेड कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारने वाले डीएसपी (चौहटन वृत्ताधिकारी) पर गाज की गिर गई. जानकारी के मुताबिक, 16 सितंबर को डीजी राजीव शर्मा का बाड़मेर दौरा है. इससे पहले हेड कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारने से जुड़े मामले में पुलिस विभाग ने एक्शन लिया है.
CO को एपीओ करने के आदेश
जानकारी के अनुसार, चौहटन वृताधिकारी (CO) जीवनलाल खत्री को हेड कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारने पर APO कर दिया गया है. APO के आदेश जारी कर DSP जीवनलाल खत्री का मुख्यालय जयपुर किया गया है. बता दें कि इससे पहले नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने हेड कॉन्स्टेबल के साथ थप्पड़कांड की निष्पक्ष जांच की मांग की थी.
गालीगलौज के विरोध पर मारा था थप्पड़
जिस हेड कॉन्स्टेबल रामूराम मेघवाल को चौहटन सीओ ने थप्पड़ मारा था. वह दलित समुदाय से हैं. पुलिस अधिकारी के चालक के रूप में कार्यरत मेघवाल ने दावा किया कि वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद मामले को दबा दिया गया. मेघवाल ने आरोप लगाया कि गुरुवार रात धनाऊ इलाके में एक मामले की जांच करने के बाद लौटते समय चोहटन के डीएसपी जीवनलाल खत्री से उनका विवाद हुआ.
गालीगलौज का विरोध करने पर डीएसपी ने गाड़ी रोककर थप्पड़ मार दिया. बाद में वरिष्ठ अधिकारियों ने मुझे समझौते के लिए राजी किया. मुझे विभाग में अलग-थलग किया जा रहा है और मैं ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकता.'' वहीं डीएसपी खत्री ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि कांस्टेबल लापरवाही से गाड़ी चला रहा था.
यह भी पढ़ें-