Rajasthan: ज्वेलर के घर महिला ने की लाखों की लूट, पीड़ित ने घर बुलाया तो नशीला नाश्ता खिलाकर किया बेहोश

Barmer News: आरोपी महिला ने पीड़ित को कॉल कर मंदिर में दर्शन करने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद युवक ने उसे बाड़मेर आने का न्यौता दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Woman steals from jeweller house: बाड़मेर शहर में ज्वेलर का काम करने वाले एक युवक को अपने परिचित महिला को घर बुलाना महंगा पड़ गया. महिला ने युवक को नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे युवक बेहोश हो गया. इसके बाद महिला उसके घर में तिजोरी में रखे सोने की आभूषण लेकर फरार हो गई. घटना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार महिला की तलाश कर रही है. पीड़ित युवक ने बताया कि महिला जैसलमेर जिले की रहने वाली है और एक शादी समारोह में दोनों की आपस में जान-पहचान हुई थी. घटना के वक्त युवक की पत्नी पीहर गई हुई थी और भाई किसी काम से बाहर गया हुआ था. घर पर कोई नहीं था, जिसका फायदा उठाकर महिला ने वारदात को अंजाम दिया. 

महिला ने जताई थी मंदिर जाने की इच्छा

पीड़ित सवाई लाल सोनी ने बताया कि परिचित महिला ने कॉल करके बाड़मेर शहर स्थित गढ़ मंदिर के दर्शन की इच्छा जाहिर की थी. युवक ने बताया की गढ़ मंदिर के पास ही मेरा घर है और मैं आपके दर्शन करवा दूंगा. इसके बाद महिला बाड़मेर रेलवे स्टेशन पहुंची तो युवक उसको लेने के लिए आया और होटल पर चाय पिलाई. 

युवक के घर पर ही साजिश को दिया अंजाम

सवाईलाल महिला को लेकर गायत्री चौक स्थित अपने घर पहुंचा, जहां पर महिला ने कोल्ड ड्रिंक व नाश्ते की डिमांड की. उसने अपने स्टाफ के साथ घर पर कोल्ड ड्रिंक व नाश्ता मंगवाया. महिला के साथ युवक ने भी नाश्ता किया. इसके बाद वह बेहोश हो गया. 

स्टाफ पहुंचा तो बेहोश था पीड़ित 

पीड़ित युवक का कहना है कि नाश्ते के बाद उसको एक दम नींद आ गई. कुछ देर बाद जब उसका स्टाफ घर पहुंचा और बेहोशी की हालत में देखकर युवक को पानी डालकर जगाया. युवक को जब होश आया तो घर की अलमारी में आभूषण भी नहीं थे. युवक ने मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट के बीच राजस्थान में लिया गया बड़ा फैसला, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास आवाजाही पर रोक 

Topics mentioned in this article