पानी की टंकी में मिले एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव, सामूहिक आत्महत्या या कुछ और? जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बाड़मेर में पानी की टंकी में मिले एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव. (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के उण्डू गांव में मंगलवार देर शाम एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव पानी के टांके में मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों शामिल हैं. 

सामूहिक आत्महत्या का शक

प्रथम दृष्टया से यह सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

पोस्टमार्टम के बार पता चलेगी सही वजह

घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है और जांच जारी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. 

Advertisement

पड़ोसियों ने हलचल न होने पर की तलाश

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उण्डू गांव निवासी शिवलाल गौड़, उनकी पत्नी कविता और दो बच्चों रामदेव व बजरंग मंगलवार को घर पर ही थे. लेकिन शाम के बाद घर में कोई हलचल नहीं होने के चलते आसपास में रह रहे रिश्तेदारों को संदेह हुआ, तो उन्होंने घर ने जाकर देखा, तो घर में कोई नहीं था. जब तलाश की गई तो चारों के शव घर के पानी के टांके में मिले, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. 

Advertisement

जयपुर में हैंडीक्राफ्ट का काम करता था मृतक

रिश्तेदारों के अनुसार, मृतक शिवलाल जयपुर में हैंडीक्राफ्ट का काम करता था और 2 महीने से घर पर ही था. फिलहाल पुलिस मृतक के रिश्तेदारों परिवार और करीबी लोगों से पूछताछ कर मामले की तलाश में जुटी हुई है.

झालावाड़ में हुई ऐसी ही वारदात

कुछ ऐसा ही एक मामला सोमवार रात झालावाड़ जिले के दुबलिया गांव से सामने आया था, जहां 27 वर्षीय एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कथित तौर पर कुएं में छलांग लगा दी थी. पुलिस को संदेह है कि वैवाहिक विवाद के कारण उसने आत्महत्या कर ली.

रात 9 बजे कुएं से बरामद हुए शव

सुनेल थाना प्रभारी विष्णु सिंह ने बताया कि अनिल गुर्जर की पत्नी रामभरोसे बाई अपनी बेटी प्राची (तीन) और बेटे गुरु (एक) के साथ अपने खेत में स्थित कुएं में कूद गईं. रस्सी से बंधे शवों को रात करीब 9 बजे कुएं से बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रख दिया गया. मंगलवार सुबह शवों को परिजनों को सौंप दिया गया.

'घरेलु कलेश का मामला लग रहा'

पुलिस के अनुसार, दंपत्ति झालरापाटन कस्बे के गुर्जर मोहल्ला स्थित अपने पैतृक घर में अनिल के बड़े भाई के साथ रह रहे थे, लेकिन महिला अलग घर में रहना चाहती थी. सोमवार दोपहर को परिवार दुबलिया गांव में अपनी कृषि भूमि पर नए बने घर में रहने के लिए चला गया. शाम को अनिल घरेलू सामान खरीदने के लिए बाजार गया और वापस लौटने पर पाया कि उसकी पत्नी और बच्चे गायब हैं. उसने पुलिस को सूचित किया, जिन्होंने खोजबीन शुरू की और कुएं से तीनों शव बरामद किए. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला घरेलू परेशानियों के कारण तनाव में थी और जब उसका पति बाहर गया था तब उसने आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें:- राजस्‍थान-द‍िल्‍ली और एमपी सह‍ित 40 जगहों पर CBI की रेड, 3 डॉक्‍टर सह‍ित 6 लोग र‍िश्‍वत लेने पर ग‍िरफ्तार

यह VIDEO भी देखें