Rajasthan: पिता के अंतिम संस्कार का नहीं दिया हिसाब, छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से ले ली जान

Crime News: पैसों के लेन-देन में विवाद काफी बढ़ गया, जिसके बाद छोटे भाई किशनाराम ने अपने बड़े भाई गुणेशाराम (35) पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घटना के बाद मौके पर जमा लोग.

Barmer Murder case: बाड़मेर में पैसों के विवाद में छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से बड़े भाई की हत्या कर दी. बीजराड़ थाना क्षेत्र के नवातला जैतमाल गांव में देर रात यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. पैसों के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े में छोटे भाई किशनाराम ने अपने बड़े भाई गुणेशाराम (35) पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली. सिर के पिछले हिस्से पर गहरे घाव के चलते अधिक खून बह गया. इसके चलते गुणेशाराम की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया. थानाधिकारी मगाराम ने बताया कि पुलिस ने आरोपी किशनाराम की तलाश में कई टीमें गठित की और उसे धर-दबोचा. परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मृतक की पत्नी ने 3 साल पहले की थी आत्महत्या

घटना की सूचना मिलते ही बीजराड़ थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) और मोबाइल ऑपरेशनल ब्रांच (एमओबी) की टीमों ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चौहटन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भेजा गया.

जानकारी के मुताबिक, मृतक गुणेशाराम एक किसान था और खेतीबाड़ी से अपना गुजारा करता था. वह और उसका छोटा भाई किशनाराम एक ही छत के नीचे रहते थे. तीन साल पहले गुणेशाराम की पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी और उसी दौरान उनके पिता का भी निधन हो गया था. पिता के अंतिम संस्कार और अन्य कार्यक्रमों में हुए खर्च को लेकर दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था.

देर रात वारदात को दिया अंजाम

बुधवार रात यह विवाद इतना बढ़ गया कि किशनाराम ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से बड़े भाई पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस पूरे मामले में बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा का कहना है कि रात को सूचना मिलते ही सीओ चौहटन वह बीजराड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. सुबह ही आरोपी को दस्तयाब कर लिया हैं, पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ करने में जुटी हुई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सलाखों के पीछे भाई दूज का पर्व, जेल में बंद भाई को बहन ने किया तिलक; छलक गए आंसू