ट्रक में हाइड्रोलिक लिफ्ट लगाकर बनाया सीक्रेट केबिन, तस्करी का ऐसा देशी जुगाड़ देख पुलिस की भी आंखे फटी रह गई

आबकारी टीम की नाकाबांदी देखकर ड्राइवर मौके से भाग गया और टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया. जब टीम ने तलाशी ली तो 8 क्विंटल से भी ज्यादा डोडा पोस्त मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बाड़मेर जिले में आबकारी विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए मॉडिफाई ट्रक से भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद की. आबकारी पुलिस ने ट्रक को जब्त कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. तस्करों ने ट्रक में ऐसा जुगाड़ बनाया कि आबकारी विभाग को ट्रक से अवैध डोडा पोस्त को बाहर निकालने के पसीने छूट गए. तस्करों ने ट्रक में हाइड्रोलिक लिफ्ट लगाकर गुप्त केबिन बनाया था और यही भारी मात्रा में डोडा पोस्त जमा कर रखा था. 

आबकारी टीम की आंखे रह गई फटी

आबकारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रावतसर हल्का क्षेत्र में आबकारी टीम ने नाकेबंदी की. नाकाबांदी देख सामने से आ रहे ट्रक चालक ने ट्रक को रोका और भाग गया. आबकारी टीम ने चालक पीछा किया तो वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. टीम ने ट्रक की तलाशी ली तो वह खाली था. लेकिन ट्रक की बॉडी अंदर और बाहर से कुछ अलग दिख रही थी. पुलिस ने ट्रक को जब्त किया और थाने ले जाकर तलाशी की.

ट्रक की बॉडी काटकर ली तलाशी

तलाशी के दौरान पता चला कि ट्रक को मोडिफाइड करवा कर उसके भीतर एक गुप्त हाइड्रॉलिक लिफ्ट लगा हुआ केबिन बना है. पुलिस की टीम ने कट्टर लाकर बॉडी को काट देखा तो आबकारी टीम की आंखे फटी रह गई. ट्रक के भीतर 8 क्विंटल 76 किलो डोडा पोस्त छुपा रखा था. इसे जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आबकारी की टीम ट्रक चालक की तलाश कर रही हैं.

यह भी पढ़ेंः छात्रा के सामने हाथ जोड़कर घुटने के बल बैठ गए शिक्षक, बोले- बच्चों धरना खत्म कर गुरु दक्षिणा दो

Advertisement