बाड़मेर में पुलिस जीप के साथ बजरी माफिया की सिंघम स्टाइल में Reel वायरल, पुलिस की आई सफाई

पुलिस के दावे के उलट रील वायरल होने के बाद बाड़मेर एसपी ने कार्रवाई करते हुए धोरीमन्ना थाने के तीन कार्मिकों लाइन हाजिर कर दिया और जांच गुड़ामालानी डीएसपी को सौंप दी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाड़मेर में पुलिस जीप के साथ बजरी माफिया की सिंघम स्टाइल में Reel वायरल

Rajasthan News: बाड़मेर में पुलिस पर बजरी माफियाओं को शह देने और कार्मिकों के इनके साथ गठजोड़ के आरोप लगते आएं हैं. ये आरोप बाड़मेर जिले से वायरल हो रही एक रील से साबित भी हो रहे हैं. रील में अपने आप को बजरी माफिया कहने वाला युवक पुलिस की हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी में रील बनाता हुआ नजर आ रहा है. युवक की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बजरी खनन करने के कई वीडियो अपलोड हैं. बावजूद इसके पुलिस ने उसके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं, पुलिस ने वायरल वीडियो पर कहा कि गाड़ी खराब हो गई थी, रिपेयरिंग के लिए कहीं खड़ी की गई थी. इस दौरान किसी युवक ने रील बना दी. 

पेट्रोलिंग जीप से उतरकर बनाया रील

हालांकि, पुलिस के इस दावे की उस वक्त खुल गई, जब बाड़मेर एसपी ने धोरीमन्ना थाने में तैनात पुलिस के तीन कार्मिकों को लाइन हाजिर कर दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल रील में एक @official_kd_karwasara_46 नाम के instaram अकाउंट पर एक युवक धोरीमन्ना थाने की हाइवे पेट्रोलिंग जीप से उतरकर रील बनाता हुआ नज़र आ रहा है. इसी इंस्टाग्राम पेज पर इसी युवक के बजरी खनन करते हुए कई वीडियो और रील्स अपलोड हैं. युवक खुद को बजरी माफिया बताता है.

Advertisement

पुलिस बोली- गाड़ी खराब थी

इस वीडियो को लेकर धोरीमन्ना पुलिस से जानकारी चाही तो बताया गया कि गाड़ी खराब थी. ऐसे में ठीक करवाने के लिए छोड़ा गया था. इसी दौरान किसी ने रील बना दी. वायरल हो रही रील को लेकर पुलिस का दावा था कि हाइवे पेट्रोलिंग की गाड़ी बिगड़ गई थी. ऐसे में दुरुस्त करवाने के लिए धोरीमन्ना छोड़ा गया था. इसी दौरान किसी युवक ने अंदर बैठ कर वीडियो बना लिया. हालांकि, पुलिस के दावे के उलट रील वायरल होने के बाद बाड़मेर एसपी ने कार्रवाई करते हुए धोरीमन्ना थाने के तीन कार्मिकों लाइन हाजिर कर दिया और जांच गुड़ामालानी डीएसपी को सौंप दी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

पत्नी ने मारा ताना तो पेपर लीक कर बना पीटीआई, राजस्थान में कई भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े का इनामी गिरफ्तार

Advertisement

भरतपुर के 4 दोस्तों की मथुरा में सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार बस ने रौंदा, B.Sc एग्रीकल्चर की पढ़ाई करते थे चारों