Rajasthan News: बाड़मेर जिले की सदर थाना पुलिस ने हनीट्रैप के मामले का खुलासा करते हुए चाचा-भतीजे को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी चाचा ने अपनी बेटी के फोन से बेटी के जानकार एक युवक को फोन मैसेज कर रूम पर बुलाया और चाचा भतीजे ने मिलकर युवक के कपड़े उतारकर वीडियो बनाकर परिजनों को भेजकर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी. लेकिन परिजनों ने फिरौती देने की जगह पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाड़मेर के शिवनगर से आरोपी चाचा और भतीजे को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में एक आरोपी फरार है.
क्या है पूरा मामला
पूरी घटना 21 जून की हैं, पीड़ित युवक बाड़मेर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. 21 जून की रात को उसकी पुरानी परिचित एक युवती के नंबर से मैसेज आया जिसमें उसने कहा कि कमरे पर वो और उसकी सहेली हैं, वह उससे मिलना चाहती हैं. युवती को वो पहले से जानता था. ऐसे में उससे शिव नगर स्थित कमरे चला गया. लेकिन कमरे में युवती तो नहीं मिली, लेकिन कमरे में पहले से मौजूद हुकमाराम पुत्र भैराराम और देवेंद्र कुमार पुत्र तुलछाराम निवासी लाभू का तला खड़ीन के साथ एक अन्य आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर कपड़े उतरवाएं और अश्लील वीडियो, फोटो बनाकर 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की.
आरोपियों ने घर पर कर दिया फोन
पैसे नहीं मिलने पर दुष्कर्म के मामले में फसाने और वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी दी. लेकिन पीड़ित का कहना हैं वह आरोपियों से मिन्नते करता रहा की वह पढ़ाई कर रहा हैं. इतने पैसे उसके पास नहीं हैं, लेकिन आरोपियों एक नहीं सुनी और उसके घरवालों को फोन कर पैसे मांगे. लेकिन घरवालों ने भी इतने पैसे नहीं होने की बात की लेकिन आरोपियों दबाव बनाया तो 50 हजार रुपए देने पर सहमति जताई. लेकिन आरोपी नहीं माने जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसपर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.
बंधक युवक को पुलिस ने छुड़ाया
सदर थाना पुलिस के अनुसार परिजनों की सूचना के बाद शहर के शिवनगर इलाके में महाराजा पब्लिक स्कूल से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले का मास्टरमाइंड हुकमाराम हैं, आरोपी की बेटी शिवनगर इलाके किराए का कमरा लेकर रह रही हैं. उसकी पीड़ित युवक से जान पहचान हैं, आरोपी ने इसी का फायदा उठाकर बेटी के नंबरों से पीड़ित को मैसेज कर कमरे में मिलने बुलाया और अपने भतीजे देवेंद्र और एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर युवक को बंधक बनाया था. लेकिन परिजनों ने इस मामले में पुलिस को सूचना देने के चलते पूरे मामले का खुलासा हुआ पुलिस ने 24 जून को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बंधक युवक को छुड़ाया और पूरी वारदात का खुलासा किया.
ये भी पढ़ें- सीएम भजनलाल शर्मा पर सीधा निशाना... क्या है गहलोत का इरादा, फिर कहा- वह युवा हैं... बहुत कुछ नहीं पता