विज्ञापन

IAS टीना डाबी के सामने बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम ने खोला अफसरों के झूठ का पोल, रविंद्र भाटी भी थे मौजूद

Barmer News: बाड़मेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने मंगलवार को भरी मीटिंग में अफसरों की झूठ का पोल खोल दिया. इस दौरान बाड़मेर की कलक्टर टीना डाबी और शिव के विधायक रविंद्र भाटी भी मौजूद थे.

IAS टीना डाबी के सामने बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम ने खोला अफसरों के झूठ का पोल, रविंद्र भाटी भी थे मौजूद
Barmer MP Ummedaram Beniwal: भरी मीटिंग में सांसद उम्मेदाराम ने खोला अफसरों के झूठ का पोल.

Barmer Local News: सरकारी दावों और अधिकारियों के फाइल में विकास बहुत तेजी से हो रहा है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है. मंगलवार को बाड़मेर (Barmer) में अफसरों की झूठ का पर्दाफाश तब हुआ जब भरी मीटिंग में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल (Umedaram Beniwal) ने ग्रामीणों को फोन मिला दिया. जिन गांवों में 6 महीने पहले पानी पहुंचाने का दावा अधिकारियों ने मीटिंग में किया था, वहां के ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि कनेक्शन तो हो गया है लेकिन पानी 6 महीने से नहीं पहुंचा. अधिकारियों को बोल-बोलकर थक गए. लेकिन हमारी कोई नहीं सुनता. 

सांसद बेनीवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

भरी मीटिंग में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के ग्रामीणों को फोन करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सांसद के बगल में बाड़मेर कलेक्टर IAS टीना डाबी (Tina Dabi) और एक तरफ शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Bhati) बैठे दिख रहे हैं. बैठक में जिले के अन्य अधिकारी भी बैठे हैं. 

बाड़मेर के शिव तहसील के अर्जुन का तला गांव का मामला

दरअसल मामला बाड़मेर जिले के शिव तहसील के पोषाल ग्राम पंचायत के अर्जुन का तला गांव की है. मंगलवार को कलेक्टर, सांसद, विधायक और अन्य आधिकारियों के साथ हुई जल जीवन मिशन अंतर्गत जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक में सांसद को बताया गया कि इस गांव में पेयजल घरेलू कनेक्शन की पानी सप्लाई शुरू कर दी गई है. 

अधिकारियों की बात पर सांसद ने ग्रामीणों को मिलाया फोन

लेकिन सांसद को जानकारी थी कि यहां के लोगों को अभी भी पानी नहीं मिल रहा है. बस भरी मीटिंग में सासंद ने अर्जुन का तला गांव के लोगों को फोन मिला दिया. जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि हमारे घर पानी के कनेक्शन हुए 6 महीने हो गए. लेकिन पानी अभी तो नहीं आया, हम पानी की समस्या से त्रस्त हैं, अधिकारी हमारी सुनते नहीं.

ग्रामीणों द्वारा उक्त जानकारी देने के बाद अधिकारी बंगले झांकते नजर आए. कलेक्टर टीना डाबी भी शर्मिंदा नजर आईं. सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द गांव में पानी की सप्लाई सुनिश्चित करवाए. 

जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे सांसद

मीटिंग के बारे में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- आज बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में जल जीवन मिशन अंतर्गत बाड़मेर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक के आयोजन में शामिल होकर एजेण्डे के बिन्दुवार जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की तकनीकी स्वीकृतियों एवं निविदा व कार्यादेश की स्थिति पर चर्चा की. 

मीटिंग में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

सांसद ने आगे लिखा कि स्वीकृत योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा, FHTC के निर्धारित लक्ष्य व प्रगति एवं एक्शन प्लान, नल कनेक्शन के कार्यो की स्थिति व प्रगति, वी.डब्ल्यू.एस.सी के गठन एवं ग्राम कार्य योजना (विलेज एक्शन प्लान) की प्रगति एवं आईएमआईएस पर इन्द्राज की स्थिति, परियोजना में सम्मिलित गांवों की कार्य योजना व जल जीवन मिशन के सुदृढीकरण पर अधिकारियों के साथ चर्चा की.

अफसरों ने निर्धारित लक्ष्य किए पूरे, लेकिन धरातल पर स्थिति अलगः सांसद

जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत सरकार व अधिकारियों द्वारा हर घर पेयजल उपलब्ध कराने के निर्धारित लक्ष्य के सिर्फ आंकड़े पूरे किए गए हैं. लेकिन धरातल पर स्थिति अलग हैं. घर-घर नल कनेक्शन में अनियमितता बरती गई और जहां जिन गाँवों में कनेक्शन का कार्य पूर्ण कर पानी आपूर्ति के दावे किए जा रहे हैं वहां वास्तविक स्थिति यह हैं कि एक बूँद भी पानी नहीं पहुंच पाया हैं.

कनेक्शन दिए जाने के तीन साल भी नहीं पहुंचा पानी

सांसद ने आगे लिखा कि घटिया गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के साथ सरकारी राजस्व बजट के दुरुपयोग के अलावा कुछ नहीं हैं. सरकार द्वारा सिर्फ कनेक्शन देने का लक्ष्य हैं, लेकिन पानी पहुंचाने का न कोई विजन नजर नहीं आ रहा हैं. जिस जगह नल कनेक्शन दिए हुए तीन साल बीत गए अभी तक पानी नहीं पहुंचा हैं.

यह भी पढ़ें - 2350 बीघा जमीन बेचने वाले SDM का एक और कारनामा आया सामने, दर्जनों ग्रामीणों ने IAS टीना डाबी से की शिकायत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close