Rajasthan: हीरोइन तस्करी और हवाला ट्रांजेक्शन मामले में बड़ी कार्रवाई, पंजाब पुलिस ने जोधपुर से पकड़ा आरोपी

Jodhpur: सूत्रों के मुताबिक, आरोपी के तार दुबई से जुड़े हैं और हवाला का पैसा दुबई के जरिए पाकिस्तान जाने की बात सामने आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Barmer narco hawala case: बाड़मेर के नार्को हवाला केस मामले में जोधपुर से आरोपी अशोक सिंधी की गिरफ्तारी हुई है. अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास 60 किलो हीरोइन बरामद करने के मामले में पंजाब पुलिस ने कार्रवाई की है. इस प्रकरण में 2 हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है. सूत्रों की माने तो अशोक पंजाबी के कनेक्शन दुबई से जुड़े हैं और हवाला का पैसा दुबई के जरिए पाकिस्तान जाने की बात सामने आ रही है.

हवाला ट्रांजेक्शन की हो रही है जांच

हाल ही में नार्को हवाला नेटवर्क के जोधपुर से तारों जुड़ने की बात सामने आई थी. इस जानकारी के बाद ही पंजाब पुलिस ने जोधपुर के प्रतापनगर क्षेत्र से अशोक सिंधी पंजाबी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस बाड़मेर में पकड़ी गई 60 किलो हेरोइन मामले से जुड़े हवाला ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है.

Advertisement

अशोक सिंधी से पूछताछ के बाद कई नाम सामने आने की संभावना

जानकारी के अनुसार, इससे पहले हवाला कारोबारी लक्ष्मण उर्फ लक्की तिवारी को भी गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिल चुकी है. 2 दिन पहले पंजाब पुलिस ने नागोरीगेट स्थित दामोदर कॉलोनी में नार्को हवाला नेटवर्क से जुड़े मनीष डागा के ठिकाने पर दबिश दी थी, लेकिन वह परिवार सहित फरार हो गया था. इसके बाद जोधपुर में पंजाब पुलिस की दबिश जारी है. अब अशोक सिंधी से गहन पूछताछ के बाद कई नाम सामने के सामने आने की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः ब्यावर में NH-48 पर स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 10 साल के छात्र की मौत; 6 दिन पहले ही हुआ था एडमिशन

Advertisement

Topics mentioned in this article