Rajasthan: मेवाराम जैन के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में बाड़मेर जिला कांग्रेस कमेटी का बयान जारी किया है. अब इस मामले में डीसीसी बाड़मेर–बालोतरा– जैसलमेर ने किनारा कर लिया है. उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी का पोस्टर से कोई ताल्लुक नहीं. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के साथ दो कार्यकारी अध्यक्ष गफूर अहमद और गोपाराम मेघवाल के दस्तखत से जारी हुआ बयान.
क्या है बयान में ?
लेटर में लिखा है, ''हाल ही में कांग्रेस पार्टी से संबंधित घटनाक्रम के पश्चात बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा क्षेत्र में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है. जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर-बालोतरा जैसलमेर यह स्पष्ट करना चाहती है कि इन पोस्टरों से जिला कांग्रेस कमेटी का कोई संबंध नहीं है. इस प्रकार की गतिविधियों कांग्रेस संगठन की परंपरा का हिस्सा नहीं है.'
''कांग्रेस पार्टी सदैव सकारात्मक राजनीति और लोकतांत्रिक मूल्यों में आस्था रखती है. जिला कांग्रेस के नाम का दुरुपयोग कर संगठन को बदनाम करने का प्रयास करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी.''
बाहरी एवं अज्ञात तत्वों की करतूत
आगे लिखा, ''मीडिया एवं आमजन से निवेदन है कि इस प्रकरण को जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा से जोड़कर न देखा जाए. यह कृत्य पूर्णतः संगठन से बाहरी एवं अज्ञात तत्वों की करतूत है. जिसका उद्देश्य केवल कांग्रेस पार्टी और संगठन को बदनाम करना है. जिला कांग्रेस संगठन जनता के मुद्दों, विकास कार्यों और लोकतांत्रिक संघर्ष के लिए पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता रहेगा.''
गौरतलब है कि मेवाराम जैन को सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो क्लिप्स वायरल होने और अनुशासन उल्लंघन के आरोपों के चलते निलंबित किया गया था.
यह भी पढ़ें- जोधपुर जेल के अंदर सोनम वांगचुक, बाहर शख़्स ने 'वांगचुक ज़िंदाबाद' के नारे लगाए; गिरफ्तार