Barmer: बाड़मेर में डेंगू से पुलिस कांस्टेबल की मौत, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार 

कांस्टेबल (32) मोहनलाल जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के बिशाला चौकी में तैनात था. उसे इलाज के लिए जोधपुर ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Barmer News: बाड़मेर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में डेंगू और मलेरिया का जबरदस्त कहर देखने को मिल रहा है. जिले में डेंगू से पीड़ित पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई है. बालेवा निवासी कांस्टेबल (32) मोहनलाल जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के बिशाला चौकी में तैनात था. इलाज के लिए जोधपुर ले जाते वक्त कांस्टेबल मोहनलाल की मौत हो गई. इसके बाद शव को बाड़मेर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था, जहां से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. रविवार देर रात को पुलिस कांस्टेबल की मौत की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में पैर पसारते डेंगू को लेकर अब चिंताएं बढ़ गई हैं. 

ड्यूटी के दौरान हुआ था डेंगू से पीड़ित

मृतक का 2015 कांस्टेबल बैच में चयन हुआ था. मृतक के परिजनों के अनुसार मोहनलाल ग्रामीण थाना क्षेत्र के बिशाला में तैनात था. 3 दिन पहले ड्यूटी के दौरान अचानक बुखार के बाद बिशाला सीएचसी में इलाज भी करवाया गया, लेकिन उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई. इसके बाद रविवार को परिजन और स्टॉफ मोहन को लेकर बाड़मेर शहर के निजी थार हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे. यहां से चिकित्सकों ने जोधपुर रेफर किया था. जोधपुर पहुंचने से पहले ही कांस्टेबल ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

Advertisement

पैतृक गांव बालेबा में होगा अंतिम संस्कार

मृतक कांस्टेबल मोहनलाल ड्यूटी के दौरान डेंगू की चपेट में आया था. ऐसे में मृतक का पैतृक गांव बालेबा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा, बाड़मेर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी के आगे पुलिस के जवान और अधिकारी मौजूद थे. पोस्टमार्टम के शव बाद शव को सेना के ट्रक के माध्यम से मृतक के गांव ले जाया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः लॉरेंस ब‍िश्‍नोई के नाम पर 50 लाख की मांगी रंगदारी, जान से मारने की धमकी दी