Rajasthan Politics: मेवाराम जैन के विवादित पोस्टर मामले में केस दर्ज, पुलिस बोली- आरोपियों की पहचान हो गई

Barmer Politics: मेवाराम जैन ने उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश बताते हुए बाड़मेर की कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाड़मेर से जोधपुर तक मेवाराम जैन के विवादित पोस्टर लगे थे.

Congress leader Mewaram Jain controversial poster: पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी के बाद से ही लगातार पश्चिमी राजस्थान की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. पूर्व विधायक ने पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कोतवाली थाने में दर्ज करवाया मामला है. शनिवार (27 सितंबर) सुबह मेवाराम जैन के बाड़मेर पहुंचने से पहले जोधपुर से लेकर बाड़मेर तक, उनके के फोटो के साथ पोस्टर और होर्डिंग्स लगने के बाद विवाद हो गया. इस मामले में वकील सुल्तान सिंह के जरिए बाड़मेर की कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टर लगाने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश 

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पुराने मामले को लेकर मेवाराम के नाम लिखित रिपोर्ट दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, मेवाराम जैन ने बताया कि शहर में मेरी छवि धूमिल करने के लिए मेरे फोटो को अश्लील रूप में एडिट कर पोस्टर लगाए गए. 

एसपी ने कहा कि इस मामले में कुछ लोगों की पहचान की गई हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी. कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

तीनों जिलाध्यक्ष मामले से बना चुके हैं दूरी

बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा कांग्रेस कमेटी के नाम से जोधपुर से लेकर बाड़मेर तक पोस्टर व बैनर लगे थे. इसके बाद तीनों ही जिलों के कांग्रेस जिलाध्यक्षों ने संयुक्त प्रेस नोट जारी इसे गलत बताया और साथ ही कहा था कि इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. इधर, मेवाराम जैन के स्वागत समारोह से कांग्रेसी नेताओं ने दूरी बना ली और कोई भी नेता उनके इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचा. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः मेवाराम जैन का बड़ा बयान- कांग्रेस में वापसी के बाद मुझे टॉर्चर किया जा रहा, धमकियां मिल रहीं