Rajasthan: बाड़मेर रिफाइनरी का 86 फीसदी काम पूरा, जोगाराम पटेल बोले- उद्घाटन करने जल्द आएंगे पीएम मोदी

Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अस्थिर करने की साजिश वाले गहलोत के बयान पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार पूरी तरह एकजुट है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Barmer Refinery: NDTV के इमर्जिंग बिजनेस कॉन्क्लेव में सहकारिता मंत्री जोगाराम पटेल ने सरकार के कामकाज पर बात की. साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर भी करारा पलटवार किया. गहलोत ने कहा था कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अस्थिर करने की साजिश चल रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पटेल ने कहा कि गहलोत जी का यह बयान सिर्फ सुर्खियों में बने रहने का एक असफल प्रयास है. भाजपा सरकार पूरी तरह एकजुट है और जनसेवा में जुटी है. जोधपुर में कॉनक्लेव में कहा कि अशोक गहलोत ने जो भी बयान दिए हैं, वो सभी निराधार हैं. जोजरी नदी में प्रदूषण को लेकर भी कैबिनेट मंत्री ने कहा, "हम प्रतिबद्ध हैं कि जोजरी नदी में अब गंदा, बिना उपचारित पानी नहीं जाएगा. इस नदी में अब निर्मल जल बहेगा. पर्यावरण को स्वच्छ रखने की दिशा में हमारी सरकार पूरी संकल्पित है. इस कार्यकाल में जोजरी नदी की पूरी तरह सफाई की जाएगी."

रिफाइनरी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा

बाड़मेर रिफाइनरी को लेकर भी उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमारी ज़मीन और पानी तो दे दिए, लेकिन राज्य को कुछ नहीं मिला. जबकि वसुंधरा राजे सरकार ने समझौते की समीक्षा की और अब यह रिफाइनरी पश्चिमी राजस्थान के लिए वरदान साबित होगी. इसका 86 फीसदी काम पूरा हो चुका है, जल्द ही मोदी इसे शुरू करने राजस्थान आने वाले हैं.

Advertisement

रात्रि भोज के आयोजन पर भी कही बात

जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान के विकास के लिए सहकारिता जरूरी है. यही वजह है कि हम सहकार से जुड़े लोगों को लाभ देंगे और गांव-गांव तक विकास पहुंचाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा, "कोशिश रहेगी कि समय-समय पर राज्य मंत्रिमंडल की एक अनौपचारिक बैठक या रात्रि भोज का आयोजन किया जाए. ताकि मंत्रीगण आपस में औपचारिकता से हटकर विचार-विमर्श कर सकें."

Advertisement

राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने का सपना होगा पूरा- मंत्री

जोगाराम पटेल ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की तारीफ करते हुए कहा कि किरोड़ी लाल मीणा वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं. जब उन्होंने देखा कि विकास की गाड़ी चल रही है तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब ‘रवा' हो गए हैं यानी सक्रियता से काम में जुटे हैं. कैबिनेट मंत्री ने राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने के प्रयासों पर भी चर्चा की और कहा कि यह सपना जरूर पूरा होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "कन्हैयालाल हत्याकांड पर फिल्म रिलीज हुई तो कई लोगों की जमीन खिसकेगी", जोगाराम पटेल का गहलोत पर भी निशाना

Topics mentioned in this article