Rajasthan: SDM ने हॉस्पिटल में डॉक्टर को दी धमकी, बोले- "अभी 1 मिनट में पुलिस के हवाले कर दूंगा"; वीडियो वायरल

Rajasthan: सेड़वा एसडीएम उपखंड अधिकारी SDM बद्रीनारायण अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक मरीज के इलाज के लिए डॉक्टर को लताड़ लगा दी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Barmer: बाड़मेर के एसडीएम का डॉक्टर को धमकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अधिकारी डॉक्टर को लताड़ लगाते नजर आ रहे हैं. एसडीएम ने डॉक्टर को पुलिस के हवाले करने की भी धमकी दी. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही कई डॉक्टर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. घटनाक्रम कल यानी 1 फरवरी का है, जब सेड़वा एसडीएम उपखंड अधिकारी SDM बद्रीनारायण अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक मरीज के इलाज के लिए डॉक्टर को लताड़ लगा दी. हालांकि वीडियो में डॉक्टर बार-बार अधिकारी को समझाने की कोशिश भी कर रहा है. वह अधिकारी से कह रहा था कि मरीज का इलाज शुरू हो चुका है, लेकिन एसडीएम सुनने को तैयार नहीं थे. 

स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे एसडीएम

सेड़वा एसडीएम मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान एक महिला अस्पताल के बेड पर भर्ती थी. अधिकारी को लगा कि महिला की हालत खराब है तो उन्होंने डॉक्टर को बुलाया और कहा कि इस महिला का तुरंत इलाज करो.

Advertisement

जवाब में डॉक्टर ने कहा कि मैंने इसे अभी देखा है. यह सुनते ही एसडीएम साहब भड़क गए और बोले कि इधर आ क्या नाम है, तुम्हारा इधर आ जो मैं कह रहा हूं. सुन नहीं रहा हैं क्या. इस पर डॉक्टर ने प्रतिक्रिया दी कि अभी चेक किया है.

Advertisement
Advertisement

1 मिनट में मरीज ठीक नहीं होगा- डॉक्टर

जवाब सुनने के बाद एसडीएम बुरी तरह भड़के और डॉक्टर के कंधे पर हाथ रख बोला कि अभी मैं 1 मिनट के भीतर पुलिस के हवाले कर दूंगा, ठीक हैं ना! उसको चेक करो. डॉक्टर ने कहा कि 1 मिनट में मरीज ठीक नहीं होगा, इसका इलाज शुरू हो चुका है. लेकिन एसडीएम ने कहा, "आप इसके पास खड़े रहो और मुझे इस महिला का इलाज चाहिए. आप कैमरे की निगाह में हो. डॉक्टर ने कहा कि 250 मरीजों की ओपीडी छोड़कर एक मरीज के पास कैसे खड़ा रहूं."

यह भी पढ़ेंः जयपुर में RTO इंस्पेक्टर की लोगों ने की जमकर पिटाई, हाईवे पर ट्रकों की कर रहा था चेकिंग

Topics mentioned in this article