Rajasthan: भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने संदिग्ध युवक को पकड़ा, पूछताछ में सामने आई होश उड़ा देने वाली सच्चाई

Barmer: बाड़मेर जिले का गडरा रोड उपखंड मुख्यालय भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 500 मीटर दूर स्थित है. ऐसे यह इलाका प्रतिबंधित क्षेत्र है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

India- Pak border: भारत-पाक सीमा के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम रहा एक संदिग्ध युवक सीमा सुरक्षा बल (BSF) के हत्थे चढ़ गया. यह युवक सीमावर्ती गडरा रोड के पास एक गांव में रुका हुआ था. जब एजेंसी ने पूछताछ की तो पता चला कि वह तेलंगाना पुलिस का वांटेड अपराधी है. पुलिस से बचने के लिए वह अपने रिश्तेदार के घर पर रूका हुआ था और यही फरारी काट रहा था. लेकिन फिर बॉर्डर इलाके में प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते हुए पकड़ा गया. 

बीएसएफ ने पूछताछ की तो सामने आया कि युवक तेलंगाना में कई मामलों में पुलिस का वांटेड हैं. ऐसे में फरारी काटने के लिए अपने रिश्तेदार के यहां सीमावर्ती गडरा रोड के पास एक गांव में रुका हुआ था. 

बॉर्डर से महज 400 मीटर दूर पकड़ा

बाड़मेर जिले का गडरा रोड उपखंड मुख्यालय भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 500 मीटर दूर स्थित है. ऐसे यह इलाका प्रतिबंधित क्षेत्र है. सुरक्षा बल ने युवक को इसी जगह से पकड़ा. युवक की पहचान मनीष के तौर पर हुई. बालोतरा निवासी मनीष तेलंगाना पुलिस के कई मामलों में वांटेड हैं. पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए ही वह यहां आया था.

वारंट पर युवक को ले जाएगी तेलंगाना पुलिस 

दरअसल, जब वह अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास घूम रहा था. इस दौरान सुरक्षा एजेंसियां को शक भी हुआ. फिलहाल एजेंसियां युवक से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद बीएसएफ इस युवक को गडरा रोड पुलिस को सुपुर्द करेगी. इसके बाद तेलंगाना पुलिस युवक को वारंट पर गिरफ्तार कर तेलंगाना लेकर जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः भाजपा विधायक ने राजस्थान सरकार से की केंद्र पर दबाव बनाने की गुजारिश, सदन में कह दी ये बात

Topics mentioned in this article