3 people including 2 NEET candidates died in Bassi: जयपुर जिले के बस्सी में हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार 2 लड़की और 1 युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों छात्राएं प्रिया और खुशी नीट की परीक्षा देने जा रही थी. हालांकि मृतक युवक की फिलहाल शिनाख्त नहीं हुई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. यह दर्दनाक हादसा बस्सी इलाके के ओवरब्रिज पर आज सुबह हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई.
एंबुलेंस से पहुंचाया हॉस्पिटल, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
जब बस्सी ओवर ब्रिज पर बाइक पहुंची थी तो एक ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दो छात्राएं और एक युवक इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से बस्सी उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
युवक ने दोनों लड़कियों को दी थी लिफ्ट
जानकारी के मुताबिक, दोनों छात्राएं नीट परीक्षा देने के लिए एग्जाम सेंटर जा रही थीं. उन्होंने रास्ते में युवक से लिफ्ट मांगी थी. हादसे में मृत युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलते ही बस्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है.
आज दोपहर 2 बजे है परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) देशभर के 5 हजार 453 केंद्रों और विदेश के 13 शहरों में आज (4 मई) नीट-यूजी (NEET-UG) परीक्षा आयोजित होगी. इस वर्ष परीक्षा में 22.7 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. राजस्थान के कई जिलों में भी परीक्षा आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः "नीट एग्जाम के स्ट्रेस से बेटी ने किया सुसाइड", पिता बोले- बेटी के लिए 4 साल से कोटा में थे हम