Waqf Bil Protest: वक्फ बिल के विरोध में अजमेर में 'बत्ती गुल', मुस्लिमों ने घर-दुकानों में बंद रखी बिजली

Ajmer News: अजमेर के विभिन्न मुस्लिम बहुल इलाकों में रात 9 बजे से 9:15 बजे तक 'बत्ती गुल' रखी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर विरोध दर्ज कराया गया.

Protest in Ajmer: संसद में पारित वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर विरोध दर्ज कराया. अजमेर के विभिन्न मुस्लिम बहुल इलाकों में बुधवार रात 9 बजे से 9:15 बजे तक 'बत्ती गुल' कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान लोगों ने अपने घरों और दुकानों की लाइट बंद रखकर बिल के प्रति असहमति जताई. दरगाह क्षेत्र सहित अंदरकोर्ट, कमानी गेट, लंगरखाना गली, खादिम मोहल्ला, चौधर मोहल्ला, शीशाखान जैसे इलाकों में बत्ती गल रखी गई.

इन इलाकों में भी दिखा असर

शहर के लोंगिया, कुंदन नगर, लोहाखान, चौरासीवास और नई सड़क जैसे इलाकों में भी कार्यक्रम का व्यापक असर देखा गया. इन क्षेत्रों में लोगों ने स्वेच्छा से बिजली बंद कर विरोध में भागीदारी निभाई. विरोध पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और इसमें किसी प्रकार की कोई अफरा-तफरी नहीं हुई.

Advertisement

प्रदर्शनकारी बोले- समुदाय के विरुद्ध है बिल

बिल का विरोध जाहिर करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वक्फ संपत्तियों से जुड़े अधिकारों को सीमित करना समुदाय के विरुद्ध है. इस बिल से धार्मिक आज़ादी और अधिकारों पर प्रभाव पड़ सकता है. उन्होंने मांग की कि सरकार इस बिल को वापस ले और समुदाय से संवाद स्थापित कर समाधान निकाले. प्रदर्शन पूरी तरह अनुशासित और कानून व्यवस्था के दायरे में रहा. कार्यक्रम में मुख्तार अहमद नवाब, काजी मुनव्वर अली, इस्तखार सिद्दीकी, हुमायूं खान, मोहम्मद आज़ाद, आरिफ हुसैन, गुलाम मोइनुद्दीन आदि लोग शामिल रहे. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में मौसम फिर लेगा करवट, हीटवेव से मिलेगी राहत; इन हिस्सों में बरसेंगे बादल!