Rajasthan: पंचायत समिति में VDO और BDO के मारपीट मामले में हुआ एक्शन, अधिकारी सस्पेंड

नोखा तहसील की एक पंचायत समिति में बीडीओ भोम सिंह इन्दा ने वीडीओ राम निवास भादू को बुलाया था लेकिन थोड़ी ही देर में कमरे में हंगामा हो गया और चीखने-चिल्लाने और मारपीट की आवाज़ आने लगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AI Image of the incident in Bikaner Panchayat Samiti

Bikaner: राजस्थान में बीकानेर की नोखा तहसील की एक पंचायत समिति में एक ग्राम विकास अधिकारी (VDO) और प्रखंड विकास अधिकारी (BDO) के बीच मारपीट के मामले में सरकार ने कार्रवाई की है. इस सप्ताह मंगलवार (8 जुलाई) की शाम को बीडीओ भोम सिंह इन्दा और वीडीओ रामनिवास भादू के बीच पंचायत समिति के दफ्तर में ही मारपीट हो गई थी. हंगामा इतना बड़ा हो गया कि दफ्तर के अन्य लोगों को दौड़कर दोनों को छुड़ाना पड़ा. मारपीट में दोनों ही अधिकारियों को चोट लगी और दोनों ने ही थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. लेकिन, ग्राम विकास अधिकारी  बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर लामबंद हो गए थे. उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी.

जांच के बाद हुई विभागीय कार्रवाई

मारपीट की सूचना मिलने पर SDM, तहसीलदार और कई अन्य सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच होने लगी. घटना के दो दिन बाद अब बीडीओ भोम सिंह इन्दा को सस्पेंड कर दिया गया है. राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त डॉक्टर जोगा राम ने निलंबन आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि बीडीओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है और निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बाड़मेर की चौहटन पंचायत समिति होगा.

Advertisement

निलंबन आदेश की कॉपी
Photo Credit: NDTV

क्या था मामला

नोखा की पंचायत समिति में मारपीट की घटना मंगलवार (8 जुलाई) की शाम 4:30 बजे की है. ऐसी जानकारी है कि बीडीओ भोम सिंह इन्दा ने वीडीओ राम निवास भादू को बुलाया था. लेकिन थोड़ी ही देर में कमरे में हंगामा हो गया और चीखने-चिल्लाने और मारपीट की आवाज़ आने लगी. शोर सुनते ही दफ़्तर में मौजूद दूसरे सारे कर्मचारी भागते हुए कमरे में पहुंचे और दोनों को अलग किया. 

Advertisement

बीडीओ और वीडीओ ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में एफ़आईआर दर्ज करवाया. बीडीओ इन्दा ने पुलिस को बताया है कि वीडीओ भादू को काम में लापरवाही और आदेशों की अवहेलना के लिए नोटिस देने के लिए बुलाया था. लेकिन पहले से ही नाराज वीडीओ उत्तेजित हो गया और उसने हमला कर उन्हें कड़े से मारा और कुर्सी से गिरा दिया. उसने टेबल पर रखे सभी सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए. वहीं वीडीओ रामनिवास भादू ने आरोप लगाया है कि बीडीओ उनसे अवैध वसूली करवाने का दबाव डाल रहा था और उससे द्वेष रखता था. जब वो कमरे में गया तो बीडीओ इंदा ने उनके साथ बदतमीजी की और गालियां दीं और उसे मारा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: जजों पर टिप्पणी कर बुरे फंसे दृष्टि कोचिंग संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति, अजमेर कोर्ट में होगी पेशी

Topics mentioned in this article