Rajasthan: माउंट आबू के होटल के रिसेप्शन पर पहुंचा भालू, कर्मचारी को सोता देख घूमकर वापस चला गया- Video

माउंट आबू में इन दिनों अक्सर भालू सड़कों व आबादी क्षेत्र के आसपास विचरण करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
होटल मे रात 3 बजे अंदर चला आया भालू

Mount Abu: राजस्थान के खूबसूरत हिल स्टेशन माउंट आबू में इन दिनों अक्सर भालू दिखाई दे रहे हैं. एक दिन पहले मंगलवार (22 जुलाई) को यहां नक्की झील के पास एक मादा भालू अपने बच्चों के साथ दिखी थी और हिल स्टेशन घूमने आए पर्यटकों ने वन्य जीवों को इस प्राकृतिक वातावरण में निहारने का आनंद लिया. अब इसी दिन की भालू की एक अन्य तस्वीर सामने आई है. इसमें एक भालू शहर के होटल में चला गया और ये दृश्य सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गया है.

होटल के रिसेप्शन पर चला आया भालू

यह घटना बीती रात करीब तीन बजे की है. माउंट आबू के ढुंढई रोड पर एक भालू चौधरी गली स्थित एक होटल के रिसेप्शन में घुस गया. सीसीटीवी पर रिकॉर्ड वीडियो में दिखता है कि भालू होटल के रिसेप्शन के दरवाजे को धकेलकर अंदर घुस गया. इसके बाद वह रिसेप्शन में रखे सामानों को सूंघने लगा. शायद वह खाने-पीने का सामान खोज रहा था. भालू रिसेप्शन में रखे सोफे पर भी चढ़ा और कुछ ढूंढता रहा.

भालू रिसेप्शन में करीब साढ़े चार मिनट तक मंडराता रहा. लेकिन जब उसे कुछ नहीं मिला तो वह वापस उसी दरवाजे से बाहर निकल गया. यह गनीमत रही कि भालू के आने के समय रिसेप्शन में कोई नहीं था, अन्यथा भालू हमला कर सकता था.

रास्ते पर दिखी थी बच्चे के साथ मादा भालू

माउंट आबू में इन दिनों अक्सर भालू सड़कों व आबादी क्षेत्र के आसपास विचरण करते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को नक्की झील से अनादरा प्वॉइंट की ओर जाने वाले मार्ग पर एक मादा भालू अपने बच्चे के साथ नजर आई थी. तब सुबह के करीब साढ़े आठ बज रहे थे. पर्यटक सड़क पर चहलकदमी करते हुए वादियों में छाई हरियाली की चादर के साथ प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने का आनंद ले रहे थे. तभी अचानक अनादरा प्वॉइंट की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे बने एनिकट के समीप एक मादा भालू सड़क पर अपने नवजात बच्चे के साथ विचरण करती नजर आई.

Advertisement

मादा भालू और बच्चा सड़क पार करते हुए एनिकट से बहने वाले पानी के समीप झाड़ियों में खड़ी होकर जमीन को कुदेरते हुए कुछ खाने लगी. नवजात भालू भी उसके पास ही अठखेलियां करता रहा. पर्यटकों ने इस सारे दृश्य को कैमरे में कैद किया. करीब 10-15 मिनट तक भालू लोगों को और लोग भालू को देखते रहे. धीरे-धीरे भालू व बच्चा पानी के नाले को पार करते हुए चट्टान पर चढ़ गए और आगे जाकर झाड़ियों में ओझल हो गए.

ये भी पढ़ें-: सांवलिया सेठ के भक्त ने मंदिर में चढ़ाई पिस्टल और गोली, हर तरफ हो रही 'अनोखी भेंट' की चर्चा

Advertisement
Topics mentioned in this article