Rajasthan: शौच करने जा रहे किसान पर भालू का हमला, बुरी तरह घायल होने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती

Beawar News: हमले के दौरान पहली बार तो किसान किसी तरह बचकर भाग निकला. लेकिन भालू ने उसका पीछा किया और उसे जख्मी कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

ब्यावर में भालू के हमले में किसान घायल हो गया. जब किसान शौच के लिए जा रहा था, तभी उसे भालू ने जख्मी कर दिया. गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना जवाजा थाना क्षेत्र के पुनेरा गांव की है, जहां अलसुबह किसान जालम सिंह घर से निकला था. इसी दौरान भालू के हमले के बाद शोर मचाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भालू को भगाया. जानकारी के मुताबिक, हमले के दौरान भालू के साथ उसका बच्चा भी साथ में था. लोगों के वहां पहुंचने के बाद भालू ओर उसका बच्चा घने जंगलों की ओर भाग गए.

हमले के दौरान भालू के साथ बच्चा भी दिखा

घायल किसान को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल मे लाकर भर्ती कराया. उसका ट्रॉमा वार्ड में उपचार जारी है. आए दिन ग्रामीण क्षेत्र में भालू और अन्य जानवरों के हमले में ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने वन विभाग से वन्यजीवों को पकडने की मांग की है. 

भालू के हमले में घायल किसान.

झाड़ियों में छिपा था भालू, किसान को नीचे गिराया

जानकारी के मुताबिक, 55 वर्षीय जालम सिंह खेत की रखवाली करने के बाद सुबह अपने घर पहुंचा था. इसी दौरान रास्ते में झााड़ियों के पीछे भालू छिपा हुआ था. भालू ने किसान का हाथ पकड़कर उसे नीचे गिरा दिया. इस दौरान एक बार तो जालम सिंह भालू के पंजे से बचकर भाग निकला, लेकिन भालू ने उसका पीछा किया और उसके हाथ-पैर पर हमला कर दिया. घटना की जानकारी के बाद वन नाका अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. 

रिपोर्ट- दिलीप चौहान

यह भी पढ़ेंः माउंट आबू में रघुनाथजी मंदिर पहुंचे 2 भालू, आरती से पहले मचा हड़कंप