Rajasthan: ब्यावर में NH-48 पर स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 10 साल के छात्र की मौत; 6 दिन पहले ही हुआ था एडमिशन

Ajmer News: ब्यावर के बिजयनगर स्थित एनएच-48 पर शनिवार सुबह संजीवनी स्कूल की बस सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक 10 साल के छात्र मानवेंद्र की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुर्घटना के बाद बस दो टुकड़ों में बंट गई

Beawar School Bus Accident: ब्यावर के बिजयनगर स्थित एनएच-48 पर शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. बाड़ी रोड स्थित संजीवनी स्कूल की बस और एक निजी वीडियो कोच बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में कई स्कूली छात्र घायल हो गए, जिसमें एक छात्र मानवेंद्र सिंह (10)  की दर्दनाक मौत हो गई.उसे स्थानीय राजकीय उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक मानवेंद्र का 6 दिन पहले स्कूल में हुआ एडमिशन 

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि मृतक मानवेंद्र मध्य प्रदेश का रहने वाला था और 6 दिन पहले ही संजीवनी स्कूल में भर्ती हुआ था. वह स्कूल बस चालक का भतीजा भी था. हादसे के वक्त वह बस की आगे वाली सीट पर बैठा था.

स्कूल बस और वोल्वो चालक एक-दूसरे को कर रहे थे ओवरटेक 

विजय नगर थाना प्रभारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कूल बस और निजी बस दोनों एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थीं. इसी दौरान यह टक्कर हुई. हादसे में स्कूल बस में सवार करीब 30 बच्चों में से दो अन्य छात्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. एक की मौत हो गई.

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्कूल बस चालक फिलहाल बेहोश है. विजयनगर पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जाँच की जा रही है. स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Lawrence Gang: कनाडा-जर्मनी से जयपुर के बिजनेसमैन को मिल रही हैं धमकी, लॉरेंस गैंग ने मांगी 10 करोड़ की फिरौती