Rajasthan News: राजस्थान में ब्यावर के बिजयनगर में नाबालिग छात्राओं का यौन शोषण और उन्हें ब्लैकमेल करके धर्मपरिवर्तन कांड के विरोध की आग अब धीरे-धीरे अन्य जिलों में भी फैलने लगी है. ब्यावर और अजमेर में लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद भीलवाड़ा में भी लोग सड़क पर उतर गए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस यौन शोषण और ब्लैकमेल कांड में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. नाबालिग लड़कियों को फंसाकर उनके साथ शारीरिक शोषण और फिर ब्लैकमेल करके धर्मपरिवर्तन कराने वाले गैंग का मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
राजस्थान बंद की लोगों ने दी चेतावनी
इस घटना के सामने आने के बाद से ही लोग विरोध कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग कर रहे हैं. रविवार को ब्यावर में हिंदू समाज के लोगों ने आक्रोश रैली निकाल दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान लोगों ने कहा कि यदि 48 घंटे में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो राजस्थान बंद का आह्वान किया जाएगा.
ब्यावर के बाजार में रहा सन्नाटा
रविवार को आक्रोश रैली के बाद सोमवार को ब्यावर में बाजार बंद रहे. बंद के चलते श्रद्धानंद बाजार, पाली बाजार, महावीर बाजार, अग्रसेन बाजार, भारत माता सर्किल, अजमेरी गेट, सूरजपोल गेट, चांगगेट, सेन्दड़ा रोड, कॉलेज रोड, मेवाड़ी गेट, सब्जी मंडी और अनाज मंडी सहित पूरे शहर में सन्नाटा नजर आया. सर्व समाज का कहना है कि जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
भीलवाड़ा के लोगों में भी आक्रोश
बिजयनगर में हुई इस घटना के विरोध में भीलवाड़ा के लोगों में भी सोमवार को आक्रोश दिखा. सोमवार को घटना के विरोध में भीलवाड़ा का गुलाबपुरा शहर बंद रहा. दोपहर 1 बजे तक गुलाबपुरा शहर की बाजार बंद रहने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा. बाजार बंद के अलावा हजारों लोगों ने शहर में आक्रोश रैली निकाली. लोगों का आरोप है कि बिजयनगर के मामले में गुलाबपुरा के भी कुछ लोग शामिल हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए.
गैंग का मास्टरमाइंड हकीम कुरैशी पकड़ा
नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण और ब्लैकमेल कांड का मास्टरमाइंड पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी है. जिसे पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. इस कांड की एक पीड़िता ने बताया कि गैंग का मेन लीडर हकीम कुरैशी और रियान मंसूरी है. छात्रा के मुताबिक, हकीम नाबालिग लड़की से कहता था कि वह भगाने में साथ देगा. छात्रा ने बताया कि अक्सर ये धमकाता था. मुझे बुरका पहनने के लिए टॉर्चर किया. मस्जिद में 5 नमाज होती है, उसके बारे में बताया. रोजा कैसे रखना है और क्या-क्या करना है, इसके बारे में भी सब बताया था.
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी इस घटना पर पहले ही कह चुके हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस उपाय किए जा रहे हैं. अजमेर में भी करीब 200-250 बच्चे गायब हैं, इनमें अधिकांश लड़कियां शामिल हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने पहाड़ी क्षेत्रों और अवैध रेस्टोरेंट्स पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं और जरूरत पड़ने पर छापेमारी की कार्रवाई भी करने को कहा है.
यह भी पढे़ं- Rajasthan: युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव ऑन किया और लगा ली फांसी, प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा मामला