लोकसभा चुनाव से पहले बूंदी को एक ही दिन में मिलेंगी दो सौगात, पीएम मोदी करेंगे लॉन्च

बूंदी में एक ओर जहां केशोराय मंदिर परिक्षेत्र का पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास होगा. वहीं रेट्रो फिटिंग ऑफ बूंदी क्लस्टर पेयजल परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केशवराय मंदिर पुनर्विकास

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान जल्द ही होने वाला है. ऐसे में जल्द ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगा. ऐसे में इससे पहले बीजेपी सरकार कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण का कार्य कर रही है. इस कड़ी में राजस्थान के बूंदी को दो बड़ी सौगात मिलने वाली है. छोटी काशी बूंदी को गुरूवार को एक ही दिन में दो बड़े विकास कार्यों की सौगात मिलेगी. इसके तहत एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केशोराय मंदिर परिक्षेत्र पुनर्विकास कार्य की लांचिंग करेंगे, वहीं बूंदी में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के हाथों बूंदी क्लस्टर वृहद पेयजल परियोजना का लोकार्पण होगा.

केशोराय मंदिर परिक्षेत्र का पुनर्विकास

लोक सभा अध्यक्ष बिरला के प्रयासों से बूंदी के केशोरायपाटन स्थित केशोराय मंदिर परिक्षेत्र का पुनर्विकास कार्य केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना के तहत स्वीकृत हुआ था. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से इसकी वर्चुअल लाँचिंग होने जा रही है. सुबह 10 बजे चम्बल नदी के घाट क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में लोक सभा अध्यक्ष बिरला और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी उपस्थित रहेंगे. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे. क्योंकि वह कोरोना से संक्रमित हैं इस वजह से वह वर्चुअल तरीके से जुड़ने वाले हैं. केशोरायजी मंदिर परिक्षेत्र के पुनर्विकास परियोजना के तहत पहले चरण में करीब 18 करोड़ रूपए की लागत से विभिन्न  विकास कार्य करवाए जाएंगे.

Advertisement

बूंदी क्लस्टर पेयजल परियोजना का लोकार्पण

इसी तरह बूंदी स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में दोपहर 12 बजे आयोजित कार्यक्रम में रेट्रो फिटिंग ऑफ बूंदी क्लस्टर पेयजल परियोजना का लोकार्पण लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा वर्चुअली जुड़ेंगे जबकि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर उपस्थित रहेंगे. करीब 65.07 करोड़ रूपए की इस पेयजल परियोजना से तालेड़ा तहसील के 35 गांवों और 47 मजरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2022-23 में राष्ट्रपति ने राजस्थान के 4 मशहूर कलाकारों को किया सम्मानित

Topics mentioned in this article