Karauli News: राजस्थान के करौली जिले में एक बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के पूरा होने से पहले ही सब कुछ बदल गया. दूल्हा-दुल्हन के छह फेरे पूरे हो चुके थे और जैसे ही सातवां फेरा लेने का वक्त आया, दूल्हे के फोन पर लगातार कॉल्स आने लगीं. पहले तो सभी ने इसे नजर अंदाज किया, लेकिन जब कॉल बार-बार आने लगे तो दूल्हे ने फोन उठाया और बात करने के बाद अचानक सातवां फेरा लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया.
दुल्हन पक्ष इस फैसले से हैरान और आक्रोशित हो गया. उन्होंने तुरंत दूल्हे और उसके परिवार वालों को बंधक बना लिया और शादी में हुए खर्च की भरपाई की मांग करने लगे. लड़की वालों का दावा है कि उन्होंने शादी में लगभग 56 लाख रुपये खर्च किए हैं. उनका कहना है कि बिना किसी ठोस वजह के शादी से इनकार करना न सिर्फ भावनात्मक अपमान है बल्कि आर्थिक तौर पर भी एक बड़ा नुकसान है.
पुलिस मौके पर पहुंची
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत की. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने पुलिस थाने में आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फोन किसका था और उस कॉल में क्या बात हुई जिससे दूल्हे ने शादी तोड़ने का निर्णय लिया.
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कई यूजर्स ने दूल्हे की नीयत पर सवाल उठाए हैं और दूल्हे के परिवार को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें शादी का खर्च लौटाने की मांग की है. कुछ ने इसे "लड़की का चक्कर बता डाला. यह घटना सिर्फ एक शादी नहीं, बल्कि सामाजिक और भावनात्मक जिम्मेदारियों की अनदेखी का उदाहरण बन गई है.
यह भी पढ़ें - बॉर्डर पर पाकिस्तानी जासूसी की आशंका, सीमा पर हाई अलर्ट; 50 KM के दायरे में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक