Viral Video: राजस्थान में गर्मी से परेशान कार सवार ने चोरी कर लिया कूलर, सीसीटीवी फुटेज वायरल

Rajasthan: इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इस चोरी के पीछे भीषण गर्मी को वजह बता रहा है तो एक यूजर ने लिखा- कूलर भी सुरक्षित नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

Cooler theft Video viral in Behror: राजस्थान में तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. इस गर्मी ने लोगों के पसीने छूटा दिए हैं. इस बीच कूलर चोरी की घटनाएं भी सामने आने लगी है. बहरोड़ में बर्डोद कस्बे में कार सवार युवक की कूलर चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा शेयर

वीडियो के अनुसार, युवक कार में सवार होकर आया और दुकान में रखे कूलर को उठाकर गाड़ी में डालकर फरार हो गया. सीसीटीवी फुटेज में युवक की हरकतें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं. सोशल मीडिया पर इस चोरी की घटना का वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

यूजर ने ली चुटकी- अब तो कुलर भी सुरक्षित नहीं

कोई यूजर इसे मजाकिया अंदाज में देख रहा है तो कोई भीषण गर्मी को इसका कारण बता रहा है. एक यूजर ने लिखा, “अब तो कूलर भी सुरक्षित नहीं”. वहीं कुछ ने इस घटना को गर्मी का गुस्सा बताया. फिलहाल मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं है. इसी के चलते मामले में शिकायत दर्ज नहीं की गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जयपुर में कोरोना मरीज की मौत, राजधानी में 4 समेत प्रदेश में कुल 15 केस

Topics mentioned in this article