बहरोड़ थाने पर फायरिंग करके गैंगस्टर को छुड़ाकर ले जाने वाला बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 1 लाख का इनाम

गैंगस्टर राजवीर अपने गांव में क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में जाना जाता था, इसी कारण वह ‘लारा’ नाम से कुख्यात हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एडीजी दिनेश एम.एन. के निर्देशन में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 लाख के इनामी बदमाश राजवीर गुर्जर (Rajveer Gurjar) को हरियाणा (Haryana) से गिरफ्तार कर लिया है. राजवीर पर साल 2019 में अलवर जिले के बहरोड़ थाना परिसर पर फायरिंग कर कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर ले जाने का आरोप है. वह पिछले 6 वर्षों से फरार चल रहा था. अब एजीटीएफ की टीम ने ADSP सिद्धांत शर्मा की अगुवाई में एक सफल ऑपरेशन चलाकर राजवीर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया.

हथियारों का जखीरा बरामद

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक AK-56 राइफल, 2 मैगजीन और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इस गिरफ्तारी में जवान सुधीर ने अहम भूमिका निभाई. उनके इनपुट और सूझबूझ से यह ऑपरेशन सफल रहा. सुधीर की मेहनत और टीम वर्क के कारण ही राजवीर गुर्जर को गिरफ्तार किया जा सका. इस कार्रवाई में फूलचंद टेलर (DySP), कमलेश चौधरी (SI), शैलेन्द्र शर्मा (ASI), रामावतार (HC), सुधीर (FC), बृजेश (FC) और लोकेश (FC) शामिल रहे.

Advertisement

'लारा' के नाम से फैमस है गैंगस्टर राजवीर

गैंगस्टर राजवीर अपने गांव में क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में जाना जाता था, इसी कारण वह ‘लारा' नाम से कुख्यात हो गया. फरारी के दौरान वह सोशल मीडिया और मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था, ताकि ट्रेस न किया जा सके. 6 सालों की फरारी में उसने 18 से अधिक राज्यों जैसे महाराष्ट्र, गोवा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली में बार-बार ठिकाने बदले. उसने कई बार अपना नाम, पहचान, रहन-सहन और हुलिया बदला. फरारी के दौरान वह फर्जी आईडी, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल करता रहा. उसने कई संगीन अपराधों को अंजाम दिया और अपने ऊपर दर्ज मामलों में लंबे समय तक न्यायालय से बचता रहा.

Advertisement

सुधीर कुमारी को किया जाएगा सम्मानित

गिरफ्तार आरोपी गंभीर प्रकृति के अपराधों में संलिप्त रहा है, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं. उसके खिलाफ राजस्थान और हरियाणा में 18 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं. वहीं, सुधीर कुमार द्वारा इनामी अपराधी राजवीर उर्फ लारा की गिरफ्तारी एवं AK-56 राइफल की बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई, जिसके लिए उन्हें विभागीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 'तुम मुझे अच्छी लगती हो, मेरे दो पत्नियों का योग है', छात्रा को प्रपोज करने वाले टीचर पर पोक्सो में FIR दर्ज

यह VIDEO भी देखें