Viral Video: मासूमों की जान से खिलवाड़! स्कूल बस को धक्का देते बच्चों का वीडियो वायरल, संचालक के खिलाफ फूटा गुस्सा

Behror News: अभिभावकों का कहना है कि इस तरह की डग्गामार बसों को बंद किया जाना चाहिए. बार-बार शिकायत के बावजूद स्कूल प्रबंधन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Behror School Bus Video Viral: बहरोड़ में स्कूल बस को धक्का मारते हुए बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह बस क्षेत्र के यूनिक स्कूल की है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बच्चों की जान को खतरे में डालने को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा भी दिखा. कुछ दिन पहले भी बहरोड़ में एक ही दिन में स्कूल बस के 2 हादसों की खबर सामने आई थी. ऐसे में इस वीडियो के सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की बात कही जा रही है. अभिभावकों ने इस घटना के बाद गहरा रोष प्रकट किया है और स्कूल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

मामले में उठ रहे सवाल

दरअसल, कुछ दिन पहले भी ऐसे ही एक बस सड़क से फिसलकर खेत में जा उतरी थी. ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सवाल इस बात को लेकर उठ रहे हैं कि आखिर बार-बार हो रही इन घटनाओं के बावजूद प्रशासन और संबंधित विभागों की चुप्पी क्यों बनी हुई है?

Advertisement

स्थानीय लोगों का आरोप है कि परिवहन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की चुप्पी से स्कूल संचालक नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम ऐसी लापरवाहियों को अंजाम दे रहे हैं.

Advertisement

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

स्कूल परिसर में लगाए गए वाहनों की कोई नियमित जांच नहीं की जा रही है और बच्चों की सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. अभिभावकों ने पहले भी मांग की थी कि स्कूल की सभी बसों का तकनीकी निरीक्षण हो और खराब गाड़ियों को बंद किया जाए. लेकिन बावजूद इसके ध्यान नहीं दिया गया. अभिभावकों की मांग है, "स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. साथ ही दोषी अधिकारियों की भी जवाबदेही तय हो."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः टैक्सी ड्राइवरों पर हमले से तनाव जैसा माहौल, धरने पर बैठी करणी सेना; पूर्व MLA ने दिया न्याय का आश्वासन