Rajasthan Politics: BJP सांसद के बयान पर आग बबूला हो गए BAP विधायक, मंच पर ही हो गया बवाल

Beneshwar Fair Controversy: सांसद मन्नालाल रावत ने कहा कि आदिवासी को जबरदस्ती भड़का कर हिन्दू नहीं होने की बात कही जा रही है. वहीं विधायक उमेश मीणा ने गैर राजनीतिक मंच पर जबरदस्ती राजनीति करने की बात कही. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BJP सांसद और BAP विधायक के बीच बहस

Rajasthan News: वागड़ का महाकुंभ कहे जाने वाले बेणेश्वर मेले का उद्घाटन कार्यक्रम राजनीतिक अखाड़े में तब्दील हो गया. उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने उद्घाटन समारोह में आदिवासी विकास को लेकर भाजपा की ओर से किए गए कामों की तारीफ करनी शुरू कर दी. उन्होंने आदिवासी को पूर्ण हिन्दू होने की बात कही. उनके इस भाषण पर आसपुर से बीएपी के विधायक उमेश मीणा भड़क गए. उन्होंने सांसद पर क्षेत्रवाद फैलाने और मेले को राजनीतिक रुप देने की बात कही. इस पर पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा ने विधायक उमेश मीणा का विरोध किया. इस दौरान दोनों में जमकर तू-तू, मै-मै हुई. बाद में सुरक्षाकर्मी और अधिकारियों ने मिलकर मामले को शांत करवाया. 

सांसद ने आदिवासियों के हिन्दू होने की कही बात

वागड का प्रयागराज कहा जाने वाले बेणेश्वर धाम में मेले का प्रशासनिक उद्घाटन होने के बाद शनिवार को औपचारिक उद्घाटन का आगाज हुआ. जहां पर उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, विधायक उमेश मीणा, पूर्व मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालवीया, पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा मंच पर मौजूद थे. उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने अपने भाषण में आदिवासियों को हिन्दू होने और झारखंड और छत्तीसगढ़ से कुछ लोगों के यहां पर आकर वातावरण खराब करने की बात कही.

Advertisement

'आदिवासियों को भड़काने वाले यहां नहीं आ सकते'

इसपर आसपुर से बीएपी के विधायक उमेश मीणा ने आपत्ति दर्ज कराई. उन्होंने कहा की बेणेश्वर मेले में पूरे देश से लोग आ सकते है. यहां पर झारखंड और छत्तीसगढ़ से आदिवासी को आने का पूर्ण अधिकार है. इसके बाद आसपुर से पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा अपने सीट से उठते हुए कहा कि इस क्षेत्र के आदिवासी को भड़काने वाले लोग यहां पर नहीं आ सकता है.

Advertisement

पूरे देश से लोग आए हमे कोई आपत्ति नही है. जो लोग बोलते है, हम हिन्दू नहीं है उन्हें इस मेले में आने का कोई अधिकारी नहीं है. इस पर दोनों नेताओं में जमकर तू-तू, मै-मै हो गई. वहीं विधायक उमेश मीणा ने कहा कि यह धार्मिक मेले में जबरदस्ती राजनीतिक बात की जा रही है. कुछ देर बाद औपचारिक उद्घाटन करने के बाद सभी नेता वहां से चले गए.  

Advertisement

ये भी पढ़ें- जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया: PM मोदी
 

Topics mentioned in this article