Bhai dooj 2025 Wishes: भाई दूज आज, दूर रहने पर भी बना रहेगा प्यार! इन खास संदेशों से भाई-बहन का रिश्ता बनाएं और भी अटूट

Bhai Dhooj Wishes in hindi: भाई दूज ये संदेश भाई- बहन म को व्यक्त करने के साथ साथ उनके रिश्तों की डोर को और भी मजबूत बनाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bhai Dhooj Wishes

Bhai Dooj 2025 Whatsapp/ text/ facebook/ Wishes in hindi: रक्षाबंधन के बाद भाई-बहन के पवित्र और अटूट रिश्ते को समर्पित पर्व 'भाई दूज' आज यानी 23 अक्टूबर को पूरे देश में  मनाया जा रहा है. यह दिन भाई-बहन के बीच के स्नेह और समर्पण को दर्शाता है. हालांकि, कई बार काम या किसी अन्य मजबूरी के चलते बहनें अपने भाई के पास नहीं पहुंच पातीं. ऐसे में, दूरियों के बावजूद रिश्ते की मिठास और गर्माहट को बनाए रखना जरूरी है. इस विशेष अवसर पर आप अपने और भाई के रिश्ते की गहराई को बताने वाले कुछ बेहतरीन और भावनात्मक संदेशों के माध्यम से उन्हें भाई दूज की शुभकामनाएं भेज सकती हैं. ये संदेश न सिर्फ आपके प्रेम को व्यक्त करेंगे, बल्कि दूर बैठे आपके भाई के चेहरे पर मुस्कान भी लाएंगे. जो आप दोनों के रिश्तों की डोर को और भी मजबूत बनाएंगे.

भाई दूज पर भेजे जाने वाले संदेश 

भाई दूज का आया शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों का प्यार,
भाई बहन का रिश्ता है बहुत खूब,
बना रहे ये बंधन  हमेशा अटूट!

भाई दूज की ढेर सारी शुभकामनाएं

छोटा है तू मुझसे पर 
दिल का है टुकड़ा
हर आंसू पर मेरे होता है परेशान 
कहता है बंधन है ये अनोखा

भाई दूज की ढेर सारी शुभकामनाएं

छोटा हो या बड़ा हो भाई होता खास है.
बड़ा हो तो सहारा , छोटा हो तो नटखट.
स्कूल- ऑफिस जाते रखता है खास ख्याल.
पूछता नहीं है पर चेहरों की लकीरों से जान लेता है सब.
 कहता है बढ़ आगे हूं साथ, कुछ भी हो नहीं छोडूंगा साथ.

Advertisement

भाई दूज की ढेर सारी शुभकामनाएं

मां ने जब दिया था तुझे मेरी गोद में 
तेरी नाजुक सी उंगलियों ने छुआ था मेरा हाथ
उसी पल से रिश्ता हो गया था मजबूत
जान लिया था एक नटखट है मेरे पास
जिसका रखना है मुझे खूब ख्याल

भाई दूज की ढेर सारी शुभकामनाएं

माना बहुत दूर है आप मुझसे 
लेकिन बादलों की ओट से देखते तो होंगे
सोचते तो होंगे की कैसे पूछूं तेरा हाल
सुनिए भैया... महसूस करती हूं आपका साथ
मुश्किल में नहीं लगता है डर
क्योंकि जानती हूं दिखते नहीं पर हर पल है आप मेरे साथ

Advertisement

भाई दूज की ढेर सारी शुभकामनाएं

जीवन के कठिन पथ पर, मुझे भय क्यों नहीं घेरता? 
क्योंकि जानती हूं, दिखते नहीं आप, 
पर हर मुश्किल में,
हर घड़ी, मेरी हिम्मत बनकर,
 हैं आप मेरे साथ.

हैप्पी भाई दूज बड़े भैया

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2025: अगर भाई को देनी है लंबी उम्र तो आज इसी समय करें तिलक! जानें उदया तिथि का अचूक मुहूर्त
 

Advertisement
Topics mentioned in this article