विज्ञापन

Rajasthan Government: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, राजस्‍थान के स्‍कूलों में खत्म होगा वाइस प्रिंसिपल का पद

Rajasthan Government: भजनलाल सरकार गहलोत सरकार के एक और फैसले को पलटने की तैयारी में है.  स्‍कूलों में उप प्रधानाचार्य के पद को खत्‍म करने की द‍िशा में कदम बढ़ा द‍िए गए हैं. 

Rajasthan Government: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, राजस्‍थान के स्‍कूलों में खत्म होगा वाइस प्रिंसिपल का पद

Rajasthan Government:  प्रदेश के विद्यालयों में वाइस प्रिंसिपल का पद समाप्त किया जाएगा.  शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में वाइस प्रिंसिपल के पद को डाइंग कैडर बनाने पर सहमति बनी है.  अभी जो शिक्षक वाइस प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें पदोन्नत किया जाएगा. इसके बाद उस पद को दुबारा नहीं भरा जाएगा.  शिक्षक संगठन लंबे वक्त से इसकी मांग कर रहे थे.  

वाइस प्रिंसिपल के 12 हजार 421 पद स्‍वीकृत 

समीक्षा बैठक में विभाग के अधिकारियों ने माना कि स्कूलों में प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल दोनों पदों की आवश्यकता नहीं है.  वाइस प्रिंसिपल का पद बनाने से न सिर्फ शिक्षकों की कमी हुई बल्कि व्याख्याताओं को आर्थिक नुकसान भी हुआ है.  फिलहाल राज्य में वाइस प्रिंसिपल के 12 हजार 421 पद स्वीकृत हैं.  इनमें आधे से अधिक पद खाली हैं.  अब यह 12 हजार वाइस प्रिंसिपल व्याख्याताओं के रूप में सेवा देंगे.  

प्रवक्‍ताओं को आर्थि‍क लाभ होगा 

शिक्षक संघ लंबे समय से इस पद को समाप्त करने की मांग कर रहा था.  प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विपिन शर्मा कहते हैं कि इससे प्रवक्‍ताओं को आर्थिक लाभ होगा.  वे सीधे प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नत हो पाएंगे.  अभी व्याख्याता 4800 ग्रेड पे से पदोन्नत होकर 5400 ग्रेड पे पर वाइस प्रिंसिपल बनते हैं.  लेकिन वे सीधे प्रिंसिपल बनेंगे तो 6600 ग्रेड पे मिलेगा.  इससे उन्हें आर्थिक नुकसान नहीं होगा. 

गहलोत सरकार में वाइस प्रि‍ंंस‍िपल का पद हुआ था सृज‍ित 

पहले की अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में उप-प्रधानाचार्य का पद सृज‍ित क‍िया गया था. वर्तमान में सरकार इस फैसले को पलटने की तैयारी में है. श‍िक्षा व‍िभाग का मनाना है क‍ि उप-प्रधानाचार्य के पद अनावश्‍यक रूप से सृजित क‍िया गया था. इस खत्‍म करने से व्‍याख्‍याताओं को सीधे प्राधानाचार्य के पद पद पदोन्‍नत‍ि का लाभ म‍िलेगा. इसकी वजह से स्‍कूलों  में प्रवक्‍ताओं की कमी पूरी होगी. स्‍टूडेंट्स को गुणवत्‍तापूर्ण श‍िक्षा म‍िलेगी. यदि‍  उप-प्रधानाचार्य को प्रमोट करके प्रिंस‍िपल के खाली पदों को भरा जाए, तो खाली पदों की स्‍थित‍ि में सुधार हो सकता है.  

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में चार रंग के क्‍यूआर कोड में हर समस्‍या का समाधान, ए‍क स्‍कैन पर म‍िलेगी सभी जानकारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close