विज्ञापन

Prayagraj  Mahakumbh 2025: महाकुंभ में चार रंग के क्‍यूआर कोड में हर समस्‍या का समाधान, ए‍क स्‍कैन पर म‍िलेगी सभी जानकारी 

Prayagraj  Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ आप गए हैं और आपको बताने वाला कोई नहीं है तो च‍िंता करने की बात नहीं है. प्रशासन इसकी पूरी तैयारी कर ली है.

Prayagraj  Mahakumbh 2025: महाकुंभ में चार रंग के क्‍यूआर कोड में हर समस्‍या का समाधान, ए‍क स्‍कैन पर म‍िलेगी सभी जानकारी 

Prayagraj  Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है. देश-व‍िदेश से करोड़ों श्रद्धालु संगम में स्‍नान करने के ल‍िए आएंगे. उन्हें कोई परेशानी न हो इसके ल‍िए प्रशासन ने ड‍िज‍िटल महाकुंभ का नया प्रयोग शुरू क‍िया है. सरकारी होर्ड‍िंग्‍स पर चार अलग-अलग रंग के QR कोड लगाए गए हैं. स्‍मार्टफोन में स्‍कैन करते ही सारी जानकारी म‍िल जाएगी. श्रद्धालुओं को प्रशासन, आपातकालीन सेवाएं, होटल और भोजन की जानकारी म‍िल जाएगी. 

होर्डि‍ंग्स में क्यूआर कोड लगाए गए   

मेला क्षेत्र से शहर तक सरकारी व‍िभागों की होर्डिंग्स लगाई गई हैं.  पीएम मोदी और सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ की तस्‍वीर वाली होर्ड‍िंग पर 'चलो कुंभ चलें' की अपील है. उसके नीचे चार अलग-अलग क्‍यूआर कोड हैं.

हरे रंग के क्‍यूआर कोड पर कुंभ एडम‍िन‍िस्‍ट्रेशन लि‍खा है. क्‍यूआर कोड को स्‍कैन करते ही पूरे प्रशासन का नाम और नंबर म‍िल जाएगा. यहां पर कुल 28 पेज हैं, ज‍िसमें मंडलायुक्‍त व‍िजय व‍िश्‍वास पंत से लेकर प्रशासन‍िक अफसरों के नंबर और थानों तक के नंबर द‍िए गए हैं. 

आपातकाल के ल‍िए लाल रंग का क्‍यूआर कोड 

लाल रंग के क्‍यूआर कोड आपातकालीन सेवाओं के ल‍िए है. इसे स्कैन करते ही ज‍िले के 657 अस्‍पतालों की सूची, उनमे उपलब्‍ध बेड की संख्‍या, अस्‍पताल के ज‍िम्‍मेदार व्‍यक्‍त‍ि का नाम और नंबर द‍िया हुआ है. पता भी ल‍िखा रहेगा. सुव‍िधा भी जानी जा सकती है. 

नीले रंग के क्‍यूआर कोड होटल और भोजन की जानकारी 

नीले रंग का क्‍यूआर कोड स्‍कैन करते ही आपको होटल और भोजन की सूची म‍िलेगी. इसमें 20 होटलों की सूची को अपलोड क‍िया गया है. आखिरी नारंगी रंग के क्‍यूआर कोड को स्‍कैन करते ही उत्‍तर प्रदेश की उपलब्‍धियों को आप जान सकते हैं, ज‍िसमें अलग-अलग व‍िभागों के कार्य बताए गए हैं. 

क्‍यूआर कोड वाली होर्ड‍िंग्‍स लगवाई गई है 

डीएम महाकुंभ नगर व‍िजय क‍िरन आनंद ने मीड‍िया को बताया क‍ि आम श्रद्धालुओं को सूचना देने के ल‍िए क्‍यूआर कोड वाली होर्डिंग्स लगवाई गई हैं. इसमे सभी जानकार‍ियों म‍िल रही हैं. बस लोगों के पास मोबाइल होगा तो वो स्‍कैन कर जरूरत की जानकारी पा सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: "चुनाव हारने के बाद ठान लेते हैं कि 'धोती' खोलनी ही है", सचिन पायलट ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दी ये सलाह

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close