विज्ञापन

Rajasthan: छात्र संघ चुनाव रद्द करने पर बवाल! अजमेर में NSUI प्रतिनिधि लकी जैन ने शुरू की भूख हड़ताल

Rajasthan: छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग समय के साथ ज़ोर पकड़ती जा रही है. इसी सिलसिले में एनएसयूआई छात्रसंघ प्रतिनिधि लकी जैन ने अजमेर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

Rajasthan: छात्र संघ चुनाव रद्द करने पर बवाल! अजमेर में NSUI प्रतिनिधि लकी जैन ने शुरू की भूख हड़ताल
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे NSUI कार्यकर्ता

 Ajmer News: राजस्थान में छात्र संघ चुनाव (Student Union Election) की बहाली की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है. इसी कड़ी में अजमेर से एनएसयूआई ( NSUI)  छात्र संघ प्रतिनिधि लकी जैन ने आज ( बुधवार) अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. लकी जैन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक सरकार छात्र संघ चुनाव बहाल करने की घोषणा नहीं करती, तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा.उन्होंने इसे सिर्फ अपनी नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान के छात्रों की आवाज बताया, जो अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ नराजगी जताई

लकी जैन ने बताया कि बीते मंगलवार को जयपुर में सचिन पायलट के नेतृत्व में छात्रों ने धरना-प्रदर्शन किया था.आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने आंदोलनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज किया, धक्का-मुक्की की और कई छात्रों को बाल पकड़कर हिरासत में ले लिया. इस पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ नराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि कहा कि लोकतंत्र में छात्रों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

प्रदेश के युवाओं में भारी असंतोष

इस आंदोलन का मुख्य कारण उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का वह बयान भी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस साल राजस्थान में छात्र संघ चुनाव नहीं कराए जाएंगे. लकी जैन ने इस बयान पर गहरी नाराजगी जताते हुए इसे छात्रों के साथ अन्याय बताया. उनका कहना है कि इस फैसले से प्रदेश के युवाओं में भारी असंतोष है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अड़े NSUI कार्यकर्ता

लकी जैन ने साफ कर दिया है कि जब तकजब तक छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं होते, वे बिना भोजन और पानी के धरना स्थल पर डटे रहेंगे. उनके इस फैसले को एनएसयूआई के अन्य कार्यकर्ताओं का भी समर्थन मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: दिल्ली-जोधपुर मंडोर एक्सप्रेस में विदेशी पर्यटकों के पासपोर्ट चोरी, लाखों का सामान और करेंसी गायब
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close