
Mandore Express Train News: मंडोर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठे हैं. दिल्ली से जोधपुर आ रही मंडोर एक्सप्रेस में सवार विदेशी पर्यटकों और अन्य यात्रियों के साथ जयपुर के पास चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इससे रेलवे की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.
एसी कोच से लाखों का सामान गायब
ट्रेन में सफर कर रहे विदेशी पर्यटकों और उनके साथियों ने चोरी की घटना के संबंध में जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित विदेशी नागरिकों के मुताबिक, जैसे ही ट्रेन जयपुर से आगे बढ़ी, उन्हें अपनी सीट के पास रखे बैग गायब मिले. चोरी हुए बैग में तीन पासपोर्ट, करीब 21000 यूरो, एक जोड़ी एप्पल एयरपॉड और एक एप्पल पेंसिल भी थी। पीड़ितों ने तुरंत इसकी सूचना टीटीई और सुरक्षा बलों को दी. वहीं, एसी कोच में सफर कर रहे यात्रियों का सामान भी चोरी हो गया. विदेशी नागरिकों ने बताया कि हम सो रहे थे, फिर थोड़ी देर बाद हमने अपना बैग चेक किया लेकिन वह नहीं मिला. उसमें हमारे जरूरी दस्तावेज, पैसे और इलेक्ट्रॉनिक सामान थे.
जीआरपी और आरपीएफ मिलकर करेंगे मामले की जांच
साथ ही जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही पीड़ितों ने जीआरपी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके अलावा मंडोर एक्सप्रेस में चोरी की वारदात की सूचना मिलने के साथ उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. जीआरपी और आरपीएफ मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: शर्मनाक! बुजुर्ग महिला को पहले सड़क पर दिया धक्का फिर गले से लूटी चेन; CCTV फुटेज देख सहम जाएंगे आप
यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: राजस्थान में कमजोर पड़ा मानसून! बारिश का दौर हुआ धीमा, 24 घंटे बाद फिर मेहरबान होंगे इंद्रदेव