
Jaipur Viral Video: राजस्थान की राजधानी जयपुर में चेन स्नेचिंग गिरोह का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ये गिरोह सुनसान गलियों में घूमकर महिलाओं को निशाना बनाते हैं. हाल ही में शहर के दुर्गापुरा इलाके में भी ऐसा ही देखने को मिला. बीते मंगलवार शाम मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही एक बुजुर्ग महिला के गले से 2 बदमाश अचानक सोने की चेन छीनकर ले गए.
गले से चेन खींचकर बदमाश हुए फरार
पीड़िता की पहचान सुशीला देवी नाम की महिला के रूप में हुई. उसने बताया कि घटना के समय वह शाम को अपने घर जा रही थी, तभी अचानक बाइक पर दो बदमाश आए और उसके गले से चेन खींचकर उसे सड़क पर धक्का दे दिया. सुशीला देवी सड़क पर गिर गईं. शोर सुनकर एक महिला ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे बाइक चलाते हुए आंखों से ओझल हो गए. जिस समय यह घटना हुई, उस समय की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद महिला ने पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट दर्जा कराई. पुलिस ने बताया कि शांति नगर दुर्गापुरा निवासी सुशीला देवी मंगलवार शाम 7.45 बजे पास के जैन मंदिर में दर्शन कर रोज की तरह घर लौट रही थीं. घर से 200 मीटर दूर बाइक पर दो युवक आए. इससे पहले कि वह कुछ समझ पातीं, बदमाश ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और उनके गले से चेन तोड़ कर फरार हो गए. इस दौरान उनका शोर सुनकर पास में ही रहने वाली एक महिला और पुरुष दौड़कर आए और बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे उन्हें पकड़ नहीं पाए. बदमाशों ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया, उससे लग रहा है कि उन्होंने पहले से रेकी कर रखी थी. फिलहाल पुलिस तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: गांजा तस्कर के साथ बार में बैठकर शराब पी रहा कांस्टेबल, एसपी ने लिया एक्शन
यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: राजस्थान में कमजोर पड़ा मानसून! बारिश का दौर हुआ धीमा, 24 घंटे बाद फिर मेहरबान होंगे इंद्रदेव