Sachin Pilot: बीते दिन (22 दिसंबर) जयपुर में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार देश और प्रदेश के युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने का काम कर रही है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कहते हैं कि डरो मत. पायलट ने कहा कि युवा भाजपा की द्वेष की राजनीति समझ चुका है. इस द्वेष भावना और नफरत की राजनीति के खिलाफ हमारा युवा आवाज उठा रहा है. संविधान के प्रति जो हमारी प्रतिबद्धता है और उसकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. आज युवा बेरोजगारी के बोझ तले निरंतर दबा जा रहा है, लेकिन भाजपा सरकार उनको रोजगार देने की बजाय धर्म और जाति के नाम पर गुमराह करने का काम कर रही है.
हमें इस सोच से ऊपर उठना होगा- पायलट
राहुल गांधी पर धक्का देने के आरोपों पर भी पायलट ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, "पहली बार मैंने देखा कि सत्ता चलाने वाले लोग संसद के गेट पर खड़े हो रहे हैं. खड़गे साहब और राहुल गांधी को धक्का दे रहे हैं. अब राहुल गांधी के खिलाफ केस कर रहे हैं, ड्रामेबाजी कर रहे हैं." पार्टी में एकजुटता की बात करते हुए पायलट ने कहा कि गांव में सरपंच का चुनाव होता है, जो हार जाता है वो गांठ बांध लेता है कि मुझे धोती खोलनी ही है. बाद में जब चुनाव लड़ेगा, चाहे किसी दल में हो. लेकिन सरपंच के सामने खड़ा हो जाएगा. यह जो सोच है, हमें इससे उठना पड़ेगा.
कांग्रेस नेता बोले- ये शासन करने वाले कंबल डालकर पीटते हैं
वहीं, मंच पर मौजूद कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह के बारे में भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आपका (जितेंद्र सिंह) मन लग गया है अलवर में, लेकिन हमें पूरे प्रदेश में जाना होगा. हम जिले, संभाग ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में जाकर कार्यकर्ताओं को हिम्मत बंधाए. क्योंकि ये शासन करने वाले चारों तरफ से पीटते हैं, कंबल डालकर पीटते हैं, पुलिस भी आएगी, प्रशासन भी आएगी, केस भी लड़ेंगे, ईडी भी आएगी.
यह भी पढ़ेंः हजारों का हुजूम, चांदी के मुकुट से स्वागत, पायलट ने बताया- 4 साल बाद कैसे होगी कांग्रेस की वापसी
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.