
बिहार से मजदूरी करने राजस्थान के गंगापुर सिटी आए टेनी मांझी के एकाउंट में अचानक से 10, 01, 35, 60, 00, 00, 00, 00, 50, 01, 00, 23, 56, 00, 00, 00, 28, 844 रुपये आ गए थे. टेनी मांझी ने NDTV से बताया, "इतने रुपये देखकर मेरा सिर चकरा गया. कुछ समझ नहीं आ रहा था. माता-पिता को इसकी जानकारी दी. उन्होंने थाने में रिपोर्ट करने के लिए कहा. हमारे पास बैंक का भी कोई फोन नहीं आया. बार-बार अकाउंट चेक करता रहता था.
नहीं निकल रहा था पैसा
टेनी ने बताया, "मेरा एटीएम कार्ड भी करीब 5 महीने पहले खाे गया था. तब से नया एटीएम कार्ड भी नहीं बनवाया. कुछ पैसों को दूसरे खाते में ट्रांसफर कर रहा था तो ट्रांसफर भी नहीं हो रहा था. किसी दूसरे से अपने अकाउंट में डलवाने पर पैसा खाते में आ जाता था. मंगलवार (5 अगस्त) को जब मीडिया में खबर आई तो करीब एक घंटे के बाद बैलेंस जीरो हो गया."
गंगापुर सिटी में काम कर रहे बिहारी मजदूर के खाते में आया खरबों रुपया#Rajasthan pic.twitter.com/GvP1QnGZFO
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) August 5, 2025
"मेरे भी 6-7 सौ रुपए चले गए"
उसने बताया कि अकाउंट में उसके भी करीब 600-700 रुपये थे वो भी चले गए. उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. पैसा कहां से आया और अब कहां चला गया है. उसने कहा कि वो बस इतना चाहता है कि उसके पैसे वापस आ आ जाएं, और उसे कुछ नहीं चाहिए.
टेनी मांझी बिहार के जमुई जिले का रहने वाला है. वह मजदूरी करने राजस्थान के गंगापुर सिटी आया जहां वो जिला चिकित्सालय की निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहा है. वह करीब 20 दिन से यहीं पर है.
कोटक महिंंद्रा बैंक में है खाता
टेनी ने बताया कि उसने इतने रुपये कभी नहीं देखे थे. उसे गिन भी नहीं पा रहा था. उसने दोस्तों से गिनवाया तो सभी की आंखें फटी रह गईं और वो गिन नहीं सके. टेनी मांझी ने बताया कि कोटक महिंद्रा बैंक में खाता है, जो मुंबई में है.
यह भी पढ़ें: क्या अशोक गहलोत ने खरीद ली डिफेंडर गाड़ी? कुछ दिन पहले समर्थक ने की थी मांग