भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर इनको मिलेंगी सौगातें, CM ने दिए निर्देश

राजस्थान में भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के बाद युवा, किसान और महिला वर्ग को कुछ सौगात मिलने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम भजनलाल शर्मा

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यकाल का 1 साल पूरा होने जा रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार जनता को कुछ खुशखबरी देने की तैयारी में है. इसको लेकर सीएम भजनलाल ने कुछ ऐलान भी किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के 1 साल पूरे होने पर पूरे प्रदेश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के जरिये युवा, महिला, किसान, मजदूर सहित विभिन्न वर्गों को विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास और योजनाओं का शुभारम्भ कर विशेष सौगातें दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण आयोजन की सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए. सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की गतिविधियों की निरंतर समीक्षा करें, जिससे यह आयोजन सफल बन सके.

Advertisement

युवा, किसान और महिला सम्मेलन का आयोजन

मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के युवाओं को 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रोजगार उत्सव के जरिये नियुक्ति एवं भर्तियों की सौगात दी जाएगी, इसके लिए संबंधित विभाग पहले ही सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें. उन्होंने ‘रन फॉर विकसित राजस्थान' के आयोजन में युवाओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Advertisement

उन्होंने कृषक और पशुपालकों को दी जाने वाली विभिन्न सौगातों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला सशक्तिकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता है. इस आयोजन में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें.

Advertisement

राज्य एवं जिला स्तरीय प्रदर्शनियां 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य एवं जिला स्तर पर आयोजित होने वाली विकास प्रदर्शनियों में राज्य सरकार की उपलब्धियों, जन कल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों की सम्पूर्ण जानकारी आकर्षक तरीके से प्रदर्शित की जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इनकी जानकारी प्राप्त हो. मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान होने वाले विभिन्न लोकार्पण और शिलान्यास कार्यों की भी समीक्षा की.

ये भी पढ़ें- Election Result: सलूंबर में त्रिकोणीय मुकाबला, BAP बिगाड़ेगी भाजपा-कांग्रेस का गणित! समझें पूरा समीकरण