Bhajan Lal Cabinet Meeting Cancel: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के बाद 26 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक होने वाली थी. लेकिन अब इस कैबिनेट बैठक को रद्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर हैं. ऐसे में 26 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक को रद्द कर दिया गया है. बताय जा रहा था कि कैबिनेट बैठक के साथ मंत्रिमंडल की भी मीटिंग शेड्यूल की गई थी. लेकिन अब इस मीटिंग को भी रद्द कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक सीएम के दिल्ली दौरे से आने के बाद आयोजित की जा सकती है. हालांकि इसकी तारीख मुकर्रर नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि यह बैठक 31 जनवरी से पहले हो सकती है.
SI भर्ती पर फैसले का इंतजार
राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने को लेकर काफी समय से सियासत चल रही है. सरकार ने भी इसे रद्द करने को लेकर कमिटी बनाई थी. जिसकी रिपोर्ट सीएम भजनलाल शर्मा को सौंपी जा चुकी है. बताया जा रहा है कि इस पर मंथन पर काफी हो चुका है. वहीं नए जिलों के लेकर भी चर्चा हुई थी. माना जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा अंतिम रूप में हो सकती है. जबकि इन मुद्दों पर विपक्ष भी सियासत कर रहा है.
यह मुद्दे भी है अहम
कैबिनेट बैठक में निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. क्योंकि हाल ही में सरकार ने निकाय का कार्यकाल पूरे होने के बाद वहां प्रशासकों की नियुक्ति की गई है. ऐसे में इस पर चर्चा हो सकती है. वहीं सभी विभागों में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर भी अहम फैसला लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी कुर्सी पर तौलिया देख भड़के CM भजनलाल, बोले- इसका क्या काम... हटाओ