Bhajanlal Govt cabinet meeting: भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. राजस्थान में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेगी. संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि हिंदुस्तान के परिपेक्ष्य में महाराणा प्रताप के नाम से आप सभी परिचित हैं. अब राजस्थान में महाराणा प्रताप के नाम से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेगी, जो खेलों को विशेष प्रोत्साहन देगी. सरकार ने सिविल सेवा नियम और पर्यटन सेवा नियम में भी संशोधन किए हैं. साथ ही पारिवारिक पेंशन की सीमा को बढ़ाते हुए कई बदलाव किए हैं.
सेवा नियम में हुए ये बदलाव
सिविल सेवा नियम को लेकर कैबिनेट में फैसला लिया गया. इसके मुताबिक, कर्मचारी की मृत्यु के बाद माता–पिता को 50 फीसदी पेंशन मिलेगी, जो पहले 30 फीसदी पेंशन मिलती थी. कैबिनेट ने नियम 62 (3) को विलोपित कर दिया है. इसके अलावा, मानसिक विमंदित या निशक्त बच्चों को शादी के बाद भी पारिवारिक पेंशन मिलेगी. हालांकि वर्तमान में शादी के बाद निःशक्त बच्चों को पारिवारिक पेंशन मिलने का प्रावधान नहीं था. साथ ही इसकी सीमा को 8 हजार 550 रुपए से बढ़ाकर 13 हजार 750 तक कर दिया गया है.
मेडिकल कॉलेज के NRI और मैनेजमेंट कोटे की फीस में संशोधन
कैबिनेट ने मेडिकल कॉलेजों के NRI कोटे की फीस और मैनेजमेंट कोटे को लेकर बड़ा संशोधन किया है. अब तक NRI कोटा की फीस 31 लाख और मैनेजमेंट कोटा की फीस 9 लाख थी. 35 फीसदी मैनेजमेंट और 15 फीसदी NRI कोटा निर्धारित था, जिसमें हर साल 5 फीसदी बढ़ोतरी का प्रावधान था. कैबिनेट ने तय किया है कि NRI कोटा की फीस मैनेजमेंट कोटे की ढाई गुना होगी. इसके बाद NRI फीस 24 लाख से कम रह जाएगी.
पर्यटन सेवा नियम में भी हुआ संशोधन
राजस्थान पर्यटन सेवा नियम में संशोधन किया गया है. अब चौथा प्रमोशन भी मिलेगा और वरिष्ठ निदेशक को पदोन्नति मिल सकेगी. मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि ऊर्जा की दिशा में उठाए जा रहे सरकार के कदमों की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि राजस्थान को अक्षय ऊर्जा की दिशा में बढ़ाना सरकार का संकल्प है. 25 सितंबर को पीएम मोदी बांसवाड़ा आएंगे, यह हमारे लिए गौरव का पल है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान को मिले 76 नए R.P.S. अधिकारी, पुलिस अकादमी में हुई पासिंग परेड