Maha Kumbh 2025: राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की महाकुंभ स्नान की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "तीर्थराज प्रयाग में सितसरिता जह्नुसुता गंगा और असितसरिता सूर्यतनया शमनस्वसा यमुना के संगम पर स्नान कर वेदोक्त तीर्थानुष्ठान को संपन्न करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ." उनकी इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर उनकी तस्वीर को बीते दिनों दिए 'वैराग्य' वाले बयान से जोड़ रहे हैं. दरअसल, उन्होंने पिछले दिनों मंत्री पद को 'गले की घंटी' बताते हुए वैराग्य की बात कही थी. साथ ही कहा था कि यह घंटी अब लालसोट विधायक रामबिलास को बांध दी जाए.
दौसा के लालसोट में जताई थी ये इच्छा
कृषि मंत्री ने यह बयान दौसा जिले के लालसोट में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया था. किरोड़ी के इस बयान में दुनिया से हताशा और वैराग्य जीवन की ख़्वाहिश नज़र आई थी. साथ ही उनके इस बयान को राजनीति से संन्यास की इच्छा से जोड़कर देखा जा रहा था.
जब किरोड़ी लाल ने कहा था- मेरे को भी वैराग्य हो जाए
उन्होंने कहा था कि ''मैं प्रार्थना कर रहा हूं, हे पपलाज माता, मेरे गले में जो घंटारी लटका रखी है. वह इनके गले में लटक जाए. मैं तो रहना ही नहीं चाहता, ममता कुलकर्णी को वैराग्य हो गया. मैं भी जा रहा हूं, मेरे को भी वैराग्य हो जाए तो रामबिलास को और भी रास्ता मिल जाएगा.''
बजट सत्र से अनुपस्थित है कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बजट सत्र के दौरान गैर-हाजिर हैं. सदन में अनुपस्थित रहने के लिए उन्होंने स्पीकर से अनुमति मांगी थी. इसके लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था. इसी के चलते जब बुधवार को विधानसभा में दिया कुमारी ने राजस्थान का बजट पेश किया तो किरोड़ी लाल मीणा सदन में मौजूद नहीं थे. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब वह सदन की कार्यवाही में अनुपस्थित नहीं रहे. पिछले साल भी बजट सत्र के दौरान सदन में मौजूद नहीं थे.
यह भी पढ़ेंः कुंभ जाकर वैराग्य क्यों पाना चाहते हैं किरोड़ी लाल मीणा? भाजपा नेता को कौनसा दुःख 'पल-प्रति-पल सता' रहा है