राजस्थान में RCA का नाम भजनलाल सरकार ने बदला, जानें क्या रखा गया है नया नाम

खेल विभाग के अधिकारियों ने RCA एकेडमी भवन का नाम बदलने का प्रस्ताव खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को भेजा था जिसे मंजूरी दे दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

RCA Name Changed: राजस्थान में सवाई मानसिंह स्टेडियम परिसर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एकेडमी भवन का नाम राजस्थान ने बदल दिया है. भजनलाल सरकार ने RCA का नाम बदल कर मेजर ध्यानचंद भवन रखा या है. अब इसे मेजर ध्यानचंद भवन के नाम से पहचाना जाएगा. राजस्थान सरकार की ओर से खेल विभाग ने इस नाम परिवर्तन को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दी मंजूरी

खेल विभाग के अधिकारियों ने RCA एकेडमी भवन का नाम बदलने का प्रस्ताव खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को भेजा था जिसे मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ ही अब तक RCA एकेडमी के नाम से पहचानी जाने वाली यह इमारत आधिकारिक रूप से मेजर ध्यानचंद भवन कहलाएगी.

पूरा स्टेडियम राजस्थान राज्य खेल परिषद के अधिकार में

राजस्थान खेल परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि RCA के साथ सवाई मानसिंह स्टेडियम का MOU समाप्त हो चुका है. अब पूरा स्टेडियम राजस्थान राज्य खेल परिषद के अधिकार क्षेत्र में है. इसी के तहत परिषद ने एकेडमी बिल्डिंग का नाम बदलने का निर्णय लिया और उच्च स्तर से मंजूरी मिलने के बाद आदेश जारी किए गए.

सचिव सिसोदिया ने बताया कि जल्द ही भवन पर नया फ्लैक्स लगाया जाएगा जिसमें भारतीय हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का नाम अंकित होगा. यह निर्णय भारतीय खेलों में उनके योगदान के सम्मान में लिया गया है.

Advertisement

भवन में कई तरह की सुविधाएं

गौरतलब है कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में ईस्ट और नॉर्थ ब्लॉक के बीच बनी यह चार मंजिला इमारत RCA एकेडमी के नाम से जानी जाती थी. इस भवन का निर्माण RCA के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के कार्यकाल में हुआ था. यहां क्रिकेट ग्राउंड, होटल, रेस्टोरेंट, जिम, स्विमिंग पूल और ऑफिस एरिया सहित कई सुविधाएं मौजूद हैं. अब इस भवन का उपयोग किस प्रकार और किस उद्देश्य से किया जाएगा इसे लेकर खेल परिषद जल्द दिशा-निर्देश तय करेगी.

यह भी पढ़ेंः ACB Action: भ्रष्ट ASI ने की 10000 की डील, कानून तोड़ा... 5000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार