विज्ञापन

भजनलाल सरकार 87 पुलिस कर्मियों को देगी राजस्थान पुलिस सेवा पदक, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुआ ऐलान

राजस्थान पुलिस सेवा पदक के लिए 3 पुलिस निरीक्षक एवं कंपनी कमांडर, 8 उप निरीक्षक व प्लाटून कमांडर, 13 सहायक उप निरीक्षक, 41 हैड कांस्टेबल एवं 22 कांस्टेबल का नाम शामिल है.

भजनलाल सरकार 87 पुलिस कर्मियों को देगी राजस्थान पुलिस सेवा पदक, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुआ ऐलान
Rajasthan Police Service Medal

Rajasthan Police Service Medal: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर जहां केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के 14 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक देने की घोषणा की है. वहीं राज्य सरकार द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश के 87 पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को राजस्थान पुलिस सेवा पदक देने की घोषणा की गई है. इनमें 3 पुलिस निरीक्षक एवं कंपनी कमांडर, 8 उप निरीक्षक व प्लाटून कमांडर, 13 सहायक उप निरीक्षक, 41 हैड कांस्टेबल एवं 22 कांस्टेबल शामिल हैं.

महानिदेशक पुलिस राजस्थान, यू आर साहू द्वारा इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए गए है. आदेश के अनुसार यह पदक आगामी वर्ष में राजस्थान पुलिस दिवस परेड के अवसर पर दिए जाएंगे.  साहू ने सभी पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

इन पुलिस कर्मियों को मिलेगा राजस्थान पुलिस सेवा पदक 

पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर के कंपनी कमांडर राजेंद्र सिंह, एसओजी में पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय, फिंगरप्रिंट ब्यूरो एससीआरबी में पुलिस निरीक्षक रक्षित कोठारी, चतुर्थ बटालियन आरएसी में प्लाटून कमांडर राम सिंह, अपराध शाखा रेंज कार्यालय जोधपुर में उपनिरीक्षक मनीष चौधरी, जिला बांसवाड़ा में उप निरीक्षक रघुवीर सिंह जाट, जीआरपी उत्तर जोधपुर में उप निरीक्षक मनोज कुमार राजपूत, पुलिस आयुक्तालय जयपुर में उपनिरीक्षक श्रीमती इंद्रा अहलावत, सातवीं बटालियन आरएसी भरतपुर में प्लाटून कमांडर फौरन सिंह, एसडीआरएफ में प्लाटून कमांडर अमर सिंह, जिला राजसमंद में उप निरीक्षक कमलेंद्र सिंह, कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला श्रीगंगानगर में सहायक उप निरीक्षक राज सिंह, पुलिस लाइन राजसमंद में सहायक उप निरीक्षक सुभाष चंद्र शर्मा, जोधपुर में सहायक उप निरीक्षक छगनलाल, पुलिस थाना रानोट जिला जैसलमेर में सहायक उप निरीक्षक खुशाल चंद नाम शामिल.

पुलिस लाइन अजमेर में सहायक उप निरीक्षक राजाराम, कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू में सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार, पुलिस लाइन अजमेर में सहायक उप निरीक्षक सरफराज मोहम्मद, पुलिस थाना नया शहर बीकानेर में सहायक उप निरीक्षक राम भरोसी, कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण जिला जैसलमेर में सहायक उप निरीक्षक खेत सिंह भाटी, जिला प्रतापगढ़ में सहायक उप निरीक्षक प्रताप सिंह मीणा, अपराध शाखा सवाई माधोपुर में सहायक उप निरीक्षक तपस्या योगी, जिला जोधपुर ग्रामीण में सहायक उप निरीक्षक हरा राम एवं आरआरएफ जिला जोधपुर ग्रामीण में सहायक उपरीक्षक गणेश राम शामिल है.

इसी प्रकार तीसरी बटालियन आरएसी के हैड कांस्टेबल होशियार सिंह, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर में हैड कांस्टेबल चतुर सिंह, हाड़ी रानी महिला बटालियन आईआर अजमेर में हैड कांस्टेबल मोहनलाल मीणा, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर में हैड कांस्टेबल कर्ण बहादुर सोनी, छठी बटालियन आरएसी धौलपुर में हैड कांस्टेबल रामबाबू, आठवीं बटालियन आरएसी आईआर दिल्ली में हैड कांस्टेबल बीर सिंह, आठवीं बटालियन आरएसी दिल्ली में हैड कांस्टेबल बलदेव सिंह, आरपीटीसी जोधपुर में हैड कांस्टेबल करण सिंह, पुलिस आयुक्तालय जयपुर में हैड कांस्टेबल घासीराम, पुलिस लाइन झुंझुनू में हैड कांस्टेबल आत्म प्रकाश खैरवाल, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल अलवर में हैड कांस्टेबल विजय सिंह, पुलिस कमांडो ट्रेनिंग स्कूल जोधपुर में हैड कांस्टेबल गोरखाराम, पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर में हैड कांस्टेबल पैप सिंह का नाम शामिल.

11वीं बटालियन आरएसी दिल्ली में हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश, पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर में हैड कांस्टेबल रामनिवास, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर में हैड कांस्टेबल संपत लाल, थाना सुल्ताना जिला झुंझुनू में हैड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कार्यालय उपाधीक्षक एससी एसटी सेल अजमेर में हैड कांस्टेबल ओम नारायण मेघवाल, पुलिस आयुक्तालय जयपुर में हैड कांस्टेबल जल सिंह, कार्यालय एससी एसटी सेल जैसलमेर में हैड कांस्टेबल गोरखाराम, थाना नाचना जिला जैसलमेर में हैड कांस्टेबल हीरा राम, थाना भवानी मंडी झालावाड़ में हैड कांस्टेबल शेर सिंह, पुलिस लाइन चूरू में हैड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, एसओजी जयपुर में हैड कांस्टेबल जितेंद्र शर्मा, कार्यालय महानिरीक्षक अजमेर में महिला हैड कांस्टेबल संगीता चौधरी, कार्यालय पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर में हैड कांस्टेबल रामावतार मीना, सीआईडी सीबी रेंज सेल जोधपुर में हैड कांस्टेबल चन्द सिंह, कार्यालय पुलिस अधीक्षक झालावाड़ में हैड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, कार्यालय पुलिस अधीक्षक अजमेर में हैड कांस्टेबल नवीन गौड़, कार्यालय पुलिस अधीक्षक अजमेर में हैड कांस्टेबल कमलेश, कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर में हैड कांस्टेबल विमलेश कुमार का नाम नाम शामिल.

कार्यालय पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर में हैड कांस्टेबल नीरज गुप्ता, दसवीं बटालियन आरएसी बीकानेर में हैड कांस्टेबल प्रदीप कुमार मीणा, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल जोधपुर में हैड कांस्टेबल बाबूराम, कार्यालय पुलिस आयुक्त जोधपुर में हैड कांस्टेबल भीम सिंह, पांचवी बटालियन आरएसी में हैड कांस्टेबल हनुमान लाल सेवदा, कार्यालय पुलिस अधीक्षक बारां में हैड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह, साइबर सेल जैसलमेर में हैड कांस्टेबल भीमराव सिंह, कार्यालय पुलिस अधीक्षक अलवर में हैड कांस्टेबल प्रीतम सिंह, पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर में हैड कांस्टेबल संदीप कटेवा एवं जिला प्रतापगढ़ में हैड कांस्टेबल सांवरमल बघाला का चयन किया गया है.

इसी प्रकार पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर में कांस्टेबल गोविंद सिंह राजपूत, छठी बटालियन आरएसी धौलपुर में कांस्टेबल भरत लाल मीणा, कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनू में कांस्टेबल गुलझारी लाल, नवीं बटालियन आरएसी टोंक में कांस्टेबल बाबूलाल, 13वीं बटालियन जेल सुरक्षा जयपुर में कांस्टेबल सुभाष चंद्र, छठी बटालियन आरएसी धौलपुर में कांस्टेबल रघुवीर प्रसाद मीणा, राजेंद्र प्रसाद व कोक सिंह, 13वीं बटालियन जेल सुरक्षा जयपुर में कांस्टेबल राजेश कुमार, पुलिस आयुक्तालय जयपुर में महिला कांस्टेबल सुनील यादव, पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर में कांस्टेबल आरमोरर प्रेमपाल सिंह, पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर में कांस्टेबल चालक पूरन सिंह राजपूत, रिजर्व पुलिस लाइन अजमेर में कांस्टेबल चालक दुर्गा लाल का नाम शामिल.

दसवीं बटालियन आरएसी बीकानेर में कांस्टेबल भंवरलाल बिश्नोई, पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर में कांस्टेबल गिर्राज प्रसाद बेरवा, 10वीं बटालियन आरएसी बीकानेर में कांस्टेबल श्यामलाल व मंगल सिंह, कार्यालय पुलिस अधीक्षक अजमेर में कांस्टेबल प्रेम सिंह राठौड़, जिला स्पेशल टीम झालावाड़ में कांस्टेबल रामरतन मेहरा, राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में महिला कांस्टेबल अनोप कुमारी, कार्यालय पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर में महिला कांस्टेबल ज्योत्सना सिंह एवं कार्यालय महा निरीक्षक पुलिस रेंज अजमेर में कांस्टेबल चालक पृथ्वी सिंह रावत को राजस्थान पुलिस सेवा पदक के लिए चुना गया है.

यह भी पढ़ेंः पेपर लीक मामले में तहलका मचाने वाले विजय कुमार को राष्ट्रपति पदक, राजस्थान के 14 अधिकारियों को पुलिस पदक, देखें लिस्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close